Lok Sabha election 2024 candidates : बृजभूषण के नाम पर सस्पेंस क्यों? कौन है कासगंज से बीजेपी का नया चेहरा
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन हो रहा है, उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है| लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण सरन सिंह कि उम्मेदवारी पर भी शंसय बना हुआ है।
Lok Sabha election 2024 candidates : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन हो रहा है, उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है| दूसरे चरण में बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों का आंकलन किया जा रहा है| लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा नज़रें उन सीटों पर हैं जहाँ कई तरह के विवाद सामना चुके हैं। कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण सरन सिंह कि उम्मेदवारी पर भी शंसय बना हुआ है। खिलाडियों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अभी स्थिति स्पस्ट नहीं है|
पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाये थे गंभीर आरोप
दरअसल, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के जाने-माने पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बीजेपी सांसद पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसी के चलते बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ गया था। हालांकि, बाद में कुश्ती महासंघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर बीजेपी सांसद के करीबी ने जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद भी काफी बवाल हुआ था। कई बार ऐसी चर्चा जोरो पर चलने लगी कि इस बार बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है। इस सवाल को लेकर जब पत्रकारों ने बीजेपी सांसद से सवाल किया तो बृजभूषण ने हाजिर जवाबी के साथ कहा कि कौन कटवा रहा है मेरा टिकट, नाम बताइए। बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से कहा कि कटवा सकते हो तो कटवा लेना।
बृजभूषण शरण सिंह का कायम है दबदबा
सूत्रों के दावे की मानें तो बीजेपी खुद इस टिकट को लेकर असमंजस में फंसी हुई है। बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर सीधे उनसे नाराजगी भी मोल नहीं लेना चाहती क्योंकि बृजभूषण का गोंडा से लेकर अयोध्या तक यानी गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती और अयोध्या सीट पर काफी प्रभाव है। इन सभी सीटों पर बृजभूषण शरण सिंह अपने दखल से किसी उम्मीदवार को जिता तो नहीं सकते हैं लेकिन हराने का दमखम रखते हैं। ऐसे में बीजेपी बृजभूषण के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है या फिर बीजेपी सांसद के परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट देने पर विचार कर सकती है। बृजभूषण सरन सिंह के बयान “दबदबा तो है “ को लेकर भी बीजेपी खेमें में नाराजगी है
बृजभूषण के विकल्प के रूप में MLA अजय कुमार सिंह
इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम है वो है अजय कुमार सिंह का, अजय कुमार सिंह गोंडा की कर्नलगंज विधान सभा सीट से विधायक है। युवा चहरे के तौर पर बीजेपी कैसरगंज में उन्हें विकल्प के तौर पर देख रही है। भाजपा सूत्रों का दावा है कि विधायक अजय कुमार सिंह कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के सीनियर लीडरशिप से भी बात हो चुकी है। ऐसे में साफ़ छवि वाले विधायक अजय कुमार सिंह को कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी टिकट देने पर विचार कर रही है। अजय कुमार सिंह 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव में भी ऐसे ही सभी संभावनाओं को दरकिनार करते हुए टिकट पाए और विधायक बने थे।
यूपी से कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए बृज भूषण शरण सिंह, प्रेम नारायण पांडेय और अजय कुमार सिंह का नाम भेजा है, दिल्ली में उम्मीदवारों के अंतिम चयन को लेकर बैठक हुई, उसके बाद से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने की चर्चाओं ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। क्योंकि पार्टी ने उनके टिकट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। इसी वजह से यूपी की कैसरगंज सीट हॉट सीट बन चुकी है। बृज भूषण शरण सिंह के टिकट पर सबकी निगाहें भी टिकी है। नज़रें अजय कुमार सिंह पर भी हैं जो इस वक्त सुर्खियोएँ में छाए हुए हैं|