Lok Sabha Speaker Om Birla: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, पीएम और राहुल ने दी बधाई
संसद सत्र के तीसरे दिन आज लोकसभा के स्पीकर का चुनाव हो गया है। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुना गया हैं। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से ओम बिरला को विजयी घोषित किया। ओम बिरला की जीत का ऐलान होते ही पीएम मोदी उनके पास गए और उनसे हाथ मिलाकार उन्हें बधाई दी।
Lok Sabha Speaker Om Birla: संसद सत्र (Parliament session) के तीसरे दिन आज लोकसभा के स्पीकर का चुनाव हो गया है। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुना गया हैं। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Protem Speaker Bhartrihari Mahtab) ने ध्वनि मत से ओम बिरला (Om Birla) को विजयी घोषित किया। ओम बिरला की जीत का ऐलान होते ही पीएम मोदी उनके पास गए और उनसे हाथ मिलाकार उन्हें बधाई दी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी ओम बिरला के पास पहुंचे और बधाई दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी से भी हाथ मिलाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नए स्पीकर ओम बिरला को आसंदी तक छोड़ने आए।
देश के काम आएगा ओम बिरला का अनुभव - पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने सदन में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा कि ओम बिरला का अनुभव देश के बहुत काम आएगा। दरअसल, कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, इसका जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था। विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन सदन में वोटिंग की प्रक्रिया ही नहीं हुई और ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो गया। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने है। इसके साथ ही वे दूसरी बार स्पीकर बनने वाले बीजेपी के पहले नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस सांसद बलराम जाखड़ लगातार दो बार लोकसभा स्पीकर रह चुहे हैं।
ओम बिरला के नेतृत्व में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं- पीएम मोदी
दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद अपनी आसंदी पर बैठकर ओम बिरला ने सभी सांसदों का धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर बैठे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके पांच साल के अनुभव से आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति कामयाब होता है। आपको उसके साथ मीठी-मीठी मुस्कान भी मिली है। पीएम ने आगे कहा कि ओम बिरला के नेतृत्व में ही हमने पुरानी से नई संसद में प्रवेश किया है। संसद के डिजिटिलाइजेशन में भी उनकी अहम भूमिका रही। जी20 देशों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भी आपके नेतृत्व में सफल रहा। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
विपक्ष जनता की आवाज है- राहुल गांधी
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सदन देश की जनता की आवाज है। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है। लेकिन विपक्ष भी जनता की मजूबत आवाज है। यह आवश्यक है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे। राहुल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे। लेकिन, अब सवाल यह है कि जनता की कितनी आवाज को यहां मौका मिलता है।