Delhi Liquor Policy Case : अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार,शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में एक्शन
दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोहरा झटका लगा है। ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया था
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोहरा झटका लगा है। ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया था, जहां से कोर्ट की इजाजत लेकर CBI ने उनको गिरफ्तार किया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 जून को लोअर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। ED इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 जून को लोअर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। ED इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 25 जून को हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला पलट दिया। खास बात यह है कि केजरीवाल की जमानत को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है।
राउज एवेन्यू कोर्ट से किया गिरफ्तार
लोअर कोर्ट ने 20 जून को अरविंद केजरीवाल को रेगुलर बेल दी थी। ED ने फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. जिसके बाद अदालत ने 21 जून को लोअर कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो आज सुनाया गया। अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर फैसला होना है।
25 जून को हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला बदला
25 जून को ही हाईकोर्ट के फैसले के करीब 6 घंटे बाद यानी रात 9 बजे CBI तिहाड़ पहुंची और केजरीवाल से पूछताछ की। CBI शराब नीति केस में भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। CBI आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया है। जस्टिस अमिताभ रावत मामले की सुनवाई कर रहे हैं। CBI भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।