Congress: तेलंगाना में आज से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी संभालेंगे मोर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तेलंगाना पहुंचेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बताया कि पहले दिन दोनों नेता मुलुगु और भुपालपल्ली इलाके में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे एक रैली में भी शामिल होंगे और महिलाओं से भी मिलेगें।
Congress: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है... इसके मद्देनजर कांग्रेस आज से तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तेलंगाना पहुंचेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बताया कि पहले दिन दोनों नेता मुलुगु और भुपालपल्ली इलाके में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे एक रैली में भी शामिल होंगे और महिलाओं से भी मिलेगें। उसके बाद भूपालपल्ली तक बस यात्रा होगी। वहीं इससे पहले दोनों नेता रामप्पा मंदिर जाएंगे और भगवान शिव के दर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी रैली के बाद नई दिल्ली वापस लौट जाएंगी, लेकिन राहुल गांधी राज्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल गांधी आज रात भुपलपल्ली में रुकेंगे। कांग्रेस की आज से शुरू हो रही 3 दिवसीय यात्रा आठ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेगी। राहुल गांधी करीमनगर और उसके अगले दिन निजामाबाद जिले में इस बस यात्रा में शामिल होंगे।
तेलंगाना में एआईसीसी के पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रियंका गांधी के महिलाओं के सम्मेलन के बाद दिल्ली लौटने की संभावना है जबकि राहुल गांधी राज्य में कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी आज 18 अक्टूबर को राज्य सरकार के खनन कंपनी सिंगरेनी कॉलेरीज के श्रमिकों से मुलाकात करेंगे और 19 अक्टूबर को पेद्दापल्ली और करीमनगर में जनसभाओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को राहुल गांधी जगतियाल में एक बैठक में हिस्सा लेंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अरमूर व निजामाबाद समेत अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
कांग्रेस ने अपने सांसद एस थिरुनावुक्करासर को मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने थिरुनावुक्करासर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। तेलंगाना राज्य में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है।