UP News: बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस, 13 डिब्बे लेकर 4 किमी. आगे निकला इंजन
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने की खबर सामने आई है। ट्रेन का इंजन 13 बोगियों के साथ 4 किलोमीटर आगे निकल गया और 8 डिब्बे पीछे छूट गए। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 का बीच थी।
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) के दो हिस्सों में बंटने की खबर सामने आई है। ट्रेन का इंजन 13 बोगियों के साथ 4 किलोमीटर आगे निकल गया और 8 डिब्बे पीछे छूट गए। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 का बीच थी। किसान एक्सप्रेस 13307 झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी। ये हादसा मुरादाबाद (Moradabad) के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन (Seohara and Dhampur station) के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुआ। वहीं, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
गार्ड ने चालक और अधिकारियों को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक, चकरामल गांव (Chakramal village) के पास S3 और S4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूटने के कारण से हादसा हुआ। जिससे ट्रेन के 8 डिब्बे इंजन से अलग हो गए। गार्ड ने ट्रेन चालक और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को ट्रेन से जोड़ा। वहीं S4 बोगी को टेक्निकल समस्या के कारण रोक लिया गया।
यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
ट्रेन सवार यात्रियों ने बताया कि घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। जब लोगों को पता चला कि डिब्बे अलग हो गए हैं तो, ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी शामिल थे। वहीं गार्ड की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वैन और बसों को बुलवाकर अभ्यर्थियों को भेजा। SP पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि, टेक्निकल फॉल्ट के चलते ट्रेन दो भागों में बंट गई। बोगियों में ज्यादातर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे। एक घंटे बाद बोगियों को ट्रेन से जोड़कर रवाना कर दिया गया।
हादसे की जांच के दिये गए आदेश
मुरादाबाद रेल डिवीजन (Moradabad Railway Division) के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। टूटे हुए कपलिंग की जांच की जाएगी। ये पता किया जाएगा कि कपलिंग किसी मैटेरियल डिफेक्ट के कारण से टूटी या फिर इसकी कोई और वजह रही। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के 3 घंटे बाद रेल यातायात को ट्रैक पर फिर से बहाल कर दिया गया है।