Lucknow ran in Run for Unity: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती पर सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर रैली का आयोजन किया गया। जो हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म हुई।
Lucknow ran in Run for Unity: देशभर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। बता दें कि इस दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा,"यहां पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयों-बहनों आज राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन करता हूं।"
साथ ही उन्होंने कहा,"हम सब जानते हैं, 1947 में जब देश आजाद हुआ था तो स्वतंत्र भारत में अलग-अलग रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने योगदान दिया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देते हुए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस बनाने का काम किया। आज एक साथ इस दौड़ में सभी शामिल हुए हैं।"
रैली का हुआ आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर रैली का आयोजन किया गया। जो हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म हुई। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता भी शामिल हुए। बता दें कि ये रैली हजरतगंज स्थित राजभवन से निकलकर अलग-अलग मार्ग से होते हुए राजभवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर खत्म हुई। रैली में राजभवन के कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्य और विश्वविद्यालयों से शिक्षक, अधिकारी और छात्र- छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। pic.twitter.com/Q1M5q3DnuI — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2023
सीएम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लोगों को सरदार वल्लभ भाई जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि-आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।
ये भी पढ़ें-
सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, पुष्पांजलि कर किया लौह पुरुष को याद
खड़गे, सोनिया, राहुल ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि
कार्यक्रम के दौरान ली गई शपथ
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली गई। जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सोमवार को इस संबंध में सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को शासनादेश जारी कर दिया गया था ।