Tamil Nadu News: कोयंबटूर में 9 छात्राओं का यौन शोषण, एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर टीचर ने किया गलत काम

देश में हर रोज़ कहीं ना कहीं बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा है। कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और असम के बाद अब, यौन शोषण का नया मामला तमिलनाडु से सामने आया है। यहां कोयंबटूर के एक स्कूल में 9 छात्राओं के साथ यौन शोषण का खुलासा हुआ है। यहां नटराजन नाम का एक टीचर एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर कई महीनों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था।

Tamil Nadu News: कोयंबटूर में 9 छात्राओं का यौन शोषण, एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर टीचर ने किया गलत काम

Tamil Nadu News: देश में हर रोज़ कहीं ना कहीं बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा है। कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और असम के बाद अब, यौन शोषण का नया मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सामने आया है। यहां कोयंबटूर (Coimbatore) के एक स्कूल में 9 छात्राओं के साथ यौन शोषण का खुलासा हुआ है। यहां नटराजन नाम का एक टीचर एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर कई महीनों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था।

छात्राओं का कई बार किया यौन उत्पीड़न

9वीं क्लास की एक छात्रा ने जिला बाल संरक्षण विभाग (District Child Protection Department) की टीम को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद टीम ने स्कूल की अन्य छात्राओं से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि नटराजन ने एक- दो नहीं बल्कि 7वीं, 8वीं और 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 9 छात्राओं का कई मौकों पर यौन उत्पीड़न किया है। नटराजन स्कूल में इंटरमीडिएट का टीचर था। छात्राओं ने यह भी बताया कि उन्होंने हेडमास्टर और क्लास टीचर को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लिया।

DCPU को मिली बच्चों को जागरूक करने की जिम्मेदारी 

मामला कोयंबटूर के मेट्टुपालयम के अलंगकोम्बु गांव (Alangkombu village of Mettupalayam, Coimbatore) का है। जहां 12 अगस्त को जिला बाल संरक्षण विभाग (DCPU) की एक टीम यहां के सरकारी स्कूल में जांच के लिए आई। इस टीम को स्कूल के बच्चों को यौन हिंसा, बाल विवाह और बाल सहायता केंद्र के बारे में जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया था। वहीं, इस टीम को लीड कर रहे जिला बाल संरक्षण अधिकारी हब्शा बच्चों से अकेले में बात कर रहे थे। इसी दौरान 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने अपने यौन शोषण की बात बताई। टीम ने अगले 6 घंटे तक स्कूल की कई अन्य छात्राओं से भी बात की। इसके बाद फिर धीरे- धीरे 9 अन्य छात्राओं के शोषण का  खुलासा हुआ। वहीं, अब इस मामले में आरोपी टीचर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक टीम का गठन किया है। ये टीम आज स्कूल में जांच के लिए आयेगी। 

मामले में नटराजन समेत 11 लोग गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न करने वाले टीचर नटराजन समेत स्कूल के 11 लोगों के खिलाफ सिरुमुगई पुलिस स्टेशन (Sirumugai Police Station) में पॉक्सो (POCSO) के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और 22 अगस्त को आरोपी नटराजन को अरेस्ट किया। नटराजन की गिरफ्तारी के बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर स्कूल की प्रिंसिपल जमुना और टीचर शनमुगावादिवु, गीता, श्यामला समेत 5 टीचर्स को भी अरेस्ट किया गया है। वहीं, नटराजन को कोयंबटूर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। 

नटराजन के खिलाफ पहले भी दर्ज किया गया था केस 

इस मामले में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर बालमुरली (District Education Officer Balamurali) ने बताया कि नटराजन पहले अन्नूर के पास कट्टमपट्टी स्कूल में नौकरी करता था। वहां भी इसी तरह की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद वह कुछ महीने के लिए जेल भी गया था। हालांकि, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि जेल से बाहर आने के बाद उसने कैसे आसानी से दूसरे स्कूल में ड्यूटी जॉइन कर ली।