Kedarnath News : केदारनाथ धाम में बादल फटने से पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा बहा, 150-200 यात्री फंसे

उत्तराखंड में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फटने की घटना हुई है। रास्ते में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हैं। पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब 150-200 यात्री वहां फंसे बताये जा रहे हैं। 

Kedarnath News : केदारनाथ धाम में  बादल फटने से पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा बहा, 150-200 यात्री फंसे

Kedarnath News : उत्तराखंड में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग (Kedarnath walking route) में भीम बली के गदेरे में बादल फटने की घटना हुई है। रास्ते में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हैं। पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब 150-200 यात्री वहां फंसे बताये जा रहे हैं।  हादसे के बाद पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। भीम बली में 150 से 200 तीर्थ यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी (Mandakini River in Kedarnath Dham) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

मौके पर रेस्क्यू टीमें तैनात

वहीं, नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गौरी माई मंदिर (Gauri Mata Temple Gaurikund) खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। साथ ही नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है। घटना के बाद एसडीआरएफ (SDRF) , एनडीआरएफ (NDRF) और पुलिस (Uttarakhand Police) को मौके पर तैनात कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग (Uttarakhand State Disaster Management Authority) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश को देखते हुए अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भारी बारिश को देखते हुए अस्पतालों अलर्ट मोड पर

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी (DM Rudraprayag) सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी बारिश लगातार जारी है। केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में बादल फटने से एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वॉशआउट हो गया है। रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर आ गये हैं। लगभग 200 यात्रियों को भीमबली जीएमवीएन (Bheembali GMVN) में सुरक्षित रोका गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।