Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से फिर लगा झटका, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से फिर लगा झटका, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया। 

सीबीआई ने अदालत में दाखिल की चार्जशीट

इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा (Justice Neena Bansal Krishna) की पीठ ने केजरीवाल को रिहाई के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने हालांकि भ्रष्टाचार मामले (corruption cases) में उनकी जमानत याचिका पर अभी फैसला नहीं सुनाया है। सीबीआई (CBI) ने सीएम केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें आप और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आरोपी बनाया गया है। 

SC ने 12 जुलाई को केजरीवाल को दी थी जमानत

बता दें कि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ सके। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा मंत्री आतिशी करेंगी ध्वजारोहण

बुधवार को केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना (Delhi LG V.K. Saxena) को पत्र लिखकर सूचित किया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ध्वजारोहण करेंगी। छत्रसाल स्टेडियम में हर साल आयोजित दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पारंपरिक रूप से मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जगह आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है।