UP Assembly Session: तीसरे दिन गन्ना, किसान, डेंगू समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार, जातीय जनगणना पर बात करे BJP- शिवपाल
यूपी विधानसभा का आज तीसरा दिन है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज भी गन्ना, किसान, बेरोजगारी और डेंगू समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का आज तीसरा दिन है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज भी गन्ना, किसान, बेरोजगारी और डेंगू समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार द्वारा पेश की गई 28 हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर सवाल पूछेंगे।
जातीय जनगणना पर बात करे भाजपा-शिवपाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार से जातीय जनगणना पर बात करने को कहा। शिवपाल ने कहा कि सपा पूरी तरह से जातीय जनगणना के पक्ष में है, बीजेपी के पिछड़े वर्ग के सदस्य जातीय जनगणना पर बात करें। बीजेपी कहे कि वो जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।
विपक्ष ने अनुपूरक बजट का किया विरोध
यूपी में किसान, स्वास्थ्य, बिजली और कानून व्यवस्था खराब होने की बात को लेकर विपक्षी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी इन मुद्दों को लेकर हंगामा हो सकता है। बता दें कि सदन की कार्यवाही में पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। दूसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया।
वहीं अनुपूरक बजट पेश करने पर विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इससे पहले लाया गया बजट अभी खर्च नहीं किया जा सका है, तो फिर अनुपूरक बजट क्यों लाया गया है।
अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को देगा रफ्तार- वित्त मंत्री
विपक्ष की ओर से अनुपूरक बजट का विरोध करने पर वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को और रफ्तार देगा। सरकार की जो तमाम कार्य योजनाएं हैं, यह बजट उनको पूरा करेगा। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने बजट का विरोध करते हुए बॉयकाट भी किया।
दूसरे दिन 28 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया। ये बजट 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपए का था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया इसमें राजस्व लेखे का व्यय 1 हजार 946 करोड़ 39 लाख रुपए है। पूंजी लेखे का व्यय 9 हजार 714 करोड़ रुपए है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग मे नई मांग की कुल धनराशि 7 हजार 421 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रस्तावित है। चालू योजनाओं में इसके लिए 21 हजार 339 करोड़ 46 लाख रुपए के प्रस्ताव हैं।
शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों को किया गया पेश
- श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद विधेयक
- उत्तर प्रदेश जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक-2023
- उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण-2023
- ऑनलाइन गेम पर 28% जीएसटी वसूली का रास्ता साफ
- जलमार्ग प्राधिकरण विधेयक के जरिए प्राधिकरण बनेंगे
- यूपी की 12 नदियों में क्रूज और बड़ी नाव के जरिए परिवहन
- शुक्र तीर्थ विकास परिषद विधेयक
- देवी पाटन धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक-2023