Bemetara Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 1 की मौत,कई घायल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। वहीं ब्लास्ट में अब तक10 से 12 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है।
Bemetara Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका (Big explosion in gunpowder factory) हुआ है। वहीं ब्लास्ट में अब तक10 से 12 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं।
घायलों को किया जा रहा रेस्कयू
जानकारी के मुताबिक सुबह 6 से 7 बजे के बीच हादसा हुआ है। वहीं ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा है औऱ अफरा तफरी का माहौल बन गया है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचें और बचाव कार्य में लगें है। हालांकि अभी तक धमाके के पीछे की वजह सामने नही आयी है। प्रशासन की टीम जांच पड़ताल कर रही है। वहीं इस धमाके से आसपास के गावों में दहशत का माहौल बन गया है।
धमाके को लेकर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल
बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला।
ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है।
शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं… — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2024
वहीं इस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने साेशल मीडिया पर लिखा- बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है। शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दे। ॐ शांति:
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Saw) ने कहा कि बोरसी में अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई हैं। लगातार प्रसाशन के संपर्क में हूं। एसपी से बात हुई हैं। राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है। दमकल की गाड़ियां भी आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं। हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। मलबे में भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य के बाद ही स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पूरा प्रशासन एकजुट होकर लगा हुआ है।