Kannauj Rape Case Update:कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ हुई गिरफ्तार, सात दिन से फरार बुआ के पास मिले अहम सबूत 

कन्नौज रेप केस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामलें में अब पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक सात दिन से फरार बुआ के पास कई अहम सबूत बरामद हुए है।

Kannauj Rape Case Update:कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ हुई गिरफ्तार, सात दिन से फरार बुआ के पास मिले अहम सबूत 

Kannauj Rape Case Update: कन्नौज रेप केस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामलें में अब पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक सात दिन से फरार बुआ के पास कई अहम सबूत बरामद हुए है।  पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी बुआ ने खुलासा किया, नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए पैसे का लालच दिया था। उसने ही कुछ लोगों का नाम लेने के लिए बोला था, ताकि इस मामले को साजिश बताया जा सके। वहीं इस मामले में आज बुआ की कोर्ट में पेशी की जाएगी। इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने डिग्री कॉलेज से देर रात नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। 

नवाब के भाई ने बयान से पलटने का लालच दिया- आरोपी बुआ

मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद (SP Amit Kumar Anand) ने बताया- ''बुआ की गिरफ्तारी के किए हमारी कई टीमें लगी हुई थी। दिल्ली में भी सर्च किया जा रहा था। तभी सूचना मिली कि बुआ कन्नौज आई है। कन्नौज पुलिस ने तिर्वा क्षेत्र से बुआ को गिरफ्तार किया।'' बुआ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई बाते बताई, उन्होने कहा कि वो नवाब सिंह को पिछले 5 से 6 सालों से जानती है, साथ ही उनके और नवाब सिंह के बीच अवैध संबंध भी रहें हैं। 11  अगस्त को नवाब सिंह ने फोन करके मुझे बुलाया था। वहीं रात में मैं नवाब सिंह के कॉलेज पहुंची। जहां पर रेप की घटना हुई। घटना के बाद लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया था। बता दें इससे पहले अलग अलग तरीकों से नवाब की सुनवाई टाल दी जाती थी। वहीं इस मामले पर आज नवाब की भी याचिका पर सुनवाई होगी। 

क्या है कन्नौज रेप केस पूरा मामला  

बता दें कि यह पूरा मामला 11 अगस्त की देर रात का है जब 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि, बुआ जब टॉयलेट गई उसी दौरान यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए। इसके बाद लड़की की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है।