Aag in Lucknow PGI : पीजीआई के OT में लगी आग, दो मरीजों की मौत
लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल के OT में अचानक आग लग गई। जिसमें कई लोंगो के फंसने और दो मरीजों की मौत की खबर सामने आ रही है।
Aag in Lucknow P.G.I : राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के पुरानी ओटी में सोमवार को अचानक आग लग गईं। जानकारी के मुताबिक यह आग वेंटिलेटर के फटने से लगी है। बता दें कि आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं इस आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई।
घटना के वक्त एक बच्चे की हार्ट सर्जरी और एक महिला की एन्डो सर्जरी हो रही थी। आग लगने से वहां कई लोग फंस गए। ऑपरेशन थियेटर में भी काफी धुआं भर गया। पुलिस-प्रशासन की टीम ने खिड़की से अंदर फंसे लोगों को निकाला। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
हादसा SGPGI की OT-1 में दोपहर 12.40 बजे हुआ। मॉनिटर में स्पार्क होने से आग लगी। आग पहले वर्क स्टेशन और फिर ऑपरेशन थियेटर में फैल गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगी।
वहीं सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि पीजीआई अस्पताल के ओटी में काफी धुआं भरा हुआ हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं खबर है कि ओटी में कुछ लोग भी फंसे हुए हैं।