Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 25 लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
मकर संक्रांति 53 दिवसीय माघ मेले का पहला प्रमुख स्नान दिवस है। पहले प्रमुख स्नान के लिए गंगा तट पर 22 स्नान घाट और दो नाव घाट समेत कुल 24 घाट तैयार किये गये हैं।
Makar Sankranti 2024: सर्द हवाओं और ठंडे तापमान का सामना करते हुए, लाखों श्रद्धालुओं ने आज सोमवार 15 जनवरी की सुबह मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के पर्व पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र संगम में डुबकी लगाई और इसी के साथ माघ मेले की शुरुआत हुई। आज मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ गया है। देर रात से ही श्रद्धालु संगम पहुंच रहे थे। जिसके बाद से संगम नोज और घाटों पर लोगों की भीड़ दिखने लगी। सुबह भोर से लेकर शाम 7 बजे तक 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया और दान-दक्षिणा की।
किले में तब्दील हुआ पूरा मेला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (माघ मेला) (SSP Magh Mela Rajeev Narayan) राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, ''अर्धसैनिक बलों की कंपनियों सहित लगभग 5,000 कर्मियों की तैनाती के बाद पूरा मेला परिसर एक किले में तब्दील हो गया है और श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया है।'' मेला पुलिस ने 15 जनवरी के स्नान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है और इस अवसर पर लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की संभावना है।
कुल 8 घाट किए तैयार
मकर संक्रांति 53 दिवसीय माघ मेले का पहला प्रमुख स्नान दिवस है। पहले प्रमुख स्नान के लिए गंगा तट पर कुल 8 घाट तैयार किये गये हैं। रविवार को 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। वहीं श्रद्धालुओं को फिसलने से बचाने के लिए पूरे घाटों और मेला क्षेत्रों पर ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के साथ-साथ पुआल बिछाने का काम भी किया गया है।
शाम 5.22 तक है मकर का स्नान
अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया, ''मकर संक्रांति का स्नान सोमवार को भोर से शुरू होकर शाम 5.22 बजे तक रहेगा। इस दौरान लोग गंगा, यमुना, संगम सहित अन्य नदियों में स्नान करेंगे। इसके बाद तिल, गुड़, चावल, फल, नए वस्त्र सहित अन्य का दान कर सकते हैं।
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
मेला क्षेत्र में सुरक्षा (Security In Magh Mela) के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसके चलते पुलिस और होमगार्ड के करीब 3500 जवानों की तैनाती की गई है। इसी के साथ PAC और पैरामिलिट्री का द्वि-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं खास बात ये है कि ATS के स्नाइपर्स और बम डिस्पोजल स्क्वायड भी तैनात किए गए हैं। वहीं सरकार ने इस बार मेले में 30 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है।