Jhadu Astro Tips: झाडू का न करें अनादर, बढ़ने लगेगा आर्थिक संकट
साधारण सी दिखने वाली झाड़ू घर-परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। झाड़ू घर की गंदगी, धूल-मिट्टी साफ कर दरिद्रता को बाहर करती है। इसलिए झाडू के बारे में ये महत्वपूर्ण बातें जरुर जान लें।
Jhadu Astro Tips: साधारण सी दिखने वाली झाड़ू घर-परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। झाड़ू घर की गंदगी, धूल-मिट्टी साफ कर दरिद्रताको बाहर करती है। शास्त्रों मे दरिद्रता को लक्ष्मीजी की बड़ी बहन ज्येष्ठा अलक्ष्मी कहा गया है। अलक्ष्मी यानि कि गरीबी, अभाव, कष्ट, कलह, क्लेश को केवल सगी बहन लक्ष्मी ही हटा सकती हैं।
झाडू के बारे मे जाने ये बातें
हर घर में दोनों बहनों में से एक ही बहन एक समय में निवास करती है। दुकान हो, घर हो या ऑफिस।झाड़ू के सही रख-रखाव और प्रयोग से अलक्ष्मी को दूरकर लक्ष्मीवान बना जा सकता है।
झाडू को धन का प्रतीक माना गया है,इसलियेझाड़ू को छुपाकर रखना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, उनमें से एक है कि क्या किसी दूसरे से उसका झाड़ू मांगकर इस्तेमाल करना चाहिए।अघर दूसरे का झाड़ू हम इस्तेमाल करते हैं तो इससे क्या प्रभाव पड़ता है।क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।.चलिए जानते हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि अपने घर की झाड़ू खराब हो जाती है या फिर टूट जाती है।तो हम अपने आस पड़ोस से झाड़ू लेकर काम चला लेते हैं। लेकिन दूसरे का झाड़ू इस्तेमाल करना शुभ परिणाम नहीं देता।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि झाड़ू में नकारात्मक ऊर्जा को खींचने की बड़ी क्षमता होती है। ऐसे में अगर आप किसी दूसरे के घर के झाड़ू को अपने घर में इस्तेमाल करते हैं तो घर में अशुभ परिणाम देखने के मिलते हैं।
जब आप किसी और के झाड़ू को अपने घर को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे उस घर की नकारात्मकता आपके घर में फौरन प्रवेश कर जाती है।
फिर वही नेगेटिव एनर्जी आपके घर पर कई तरीकों से बुरा प्रभाव डालने लगती है,जैसे कि घर के सदस्य बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं, घर की तरक्की रुक जाती है, पारिवारिक क्लेश बना रहता है।
ऐसे में कहा जाता है कि किसी दूसरे के झाड़ू का इस्तेमाल कभी भी अपने घर में साफ-सफाई के लिए नहीं करना चाहिए। इससे राहु का दुष्प्रभाव भी बढ़ने लगता है।
तो अगर अब तक आपके ये गलती कर रहे थे अब सतर्क हो जाइए।