Jaisalmer Plane Crash: जैसलमेर में भारतीय वायु सेना का विमान क्रैश, सीमा पर कर रहा था निगरानी
राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया है। हादसा आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे हुआ। यह हादसा जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला-जाजिया गांव के पास रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ।
Jaisalmer Plane Crash: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक टोही विमान (reconnaissance aircraft) क्रैश हो गया है। हादसा आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे हुआ। यह हादसा जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला-जाजिया गांव (Pithala-Jaziya village) के पास रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ। हालांकि हादसे में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
हादसे में जनहानि की खबर नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। वायुसेना के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं। वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, यह यूएवी एयर क्राफ्ट है जो मानव रहित होता है और देश की सीमा क्षेत्र पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखता है। यह सीमा क्षेत्र में लगातार घूम-घूम कर निगरानी करता है। हालांकि, सुनसान इलाके में हुए हादसे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने इलाके को किया सील
वहीं, अचानक विमान क्रैस होने पर तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जमीन पर गिरते ही वायुसेना के टोही विमान (reconnaissance aircraft) में आग लग गई। देखते ही देखते विमान आग के गोलों में तब्दील हो गया और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंच दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू किया। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हादसे की जानकारी दी है। वायुसेना ने लिखा है कि, दुर्घटनााटग्रस्त विमान रिमोट से संचालित विमान था। वह नियमित रूप से प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास क्रैश हो गया। हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।
2 साल पहले शहर के पास हुआ था विमान क्रैश
बता दें कि इससे पहले भी ये विमान तकनीकी खराबियों के कारण क्रैश हो चुके हैं। 2 साल पहले 2022 में भारतीय वायुसेना का टोही विमान जैसलमेर शहर के पास स्थित कॉलोनी के सुनसान इलाके में क्रैश हो गया था। हालांकि, उस समय प्लेन क्रैश से कोई जनहानि नहीं हुई थी। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ था, लेकिन समय से पहले ही वह सुनसान इलाके में गिर गया था।