Ujala yojana: मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान,जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
Ujala yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दी।
Ujala yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दी। कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला स्कीम में नए LPG कनेक्शन को मंजूरी मिल गई है। स्कीम के तहत 1,650 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर हुई है। आपको बता दें कि सरकार ने इससे पहली कैबिनेट बैठक में 33 करोड़ ग्राहकों के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक घटा दिए थे।वहीं, उज्जवला स्कीम के तहत ग्राहकों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता मिल रहा है। अब 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और देश की गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए इसकी शुरुआत हुई।वर्तमान में योजना के साथ करीब 10 करोड़ परिवारों को जोड़ा जा चुका है।बता दें कि वर्तमान में उज्ज्वला के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।इस तरह, योजना पर मिलने वाली कुल छूट बढ़कर 400 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
Following the decision to reduce the LPG prices by ₹200, Cabinet has approved the extension of #PMUY for the release of 75 lakh LPG connections, with a total financial implication of ₹1650 crore.
It will cover households that were earlier left behind or new households formed… pic.twitter.com/9wjlk5fr5E — Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 13, 2023
अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर(Union Broadcast Minister) अनुराग ठाकुर( Anurag Thakur) ने पत्रकारों से बाताचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख अतिरिक्त एलपीजी के कनेक्शन देने के फैसले को मंजूरी दी है।
10.35 करोड़ हो जाएगी PMUY के लाभार्थियों की संख्या
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख अतिरिक्त कनेक्श बांटे जाने के बाद देश में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार की ओर से रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं। दिल्ली में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये का मिल रहा है।
कैसे मिलेगे सस्ता सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के तहत सस्ते सिलेंडर का फायदा सिर्फ उसी को मिलता है,जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करते हैं।उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड (BPL Card) भी अपलोड करना पड़ता है।बीपीएल कार्ड ऐसे परिवारों को ही मिलता है,जो गरीबी रेखा के नीचे हैं।भारत का ऐसा परिवार जिसकी सालाना इनकम 27 हजार रुपये से कम होती है,उसे ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वाला कार्ड जारी किया जा सकता है।
किसे मिलेगा योजना फायदा?
1. PMUY वेबसाइट के मुताबिक,गरीब परिवार की एक ऐसी वयस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो,वह उज्ज्वला 2.0 योजना के अंतर्गत पात्र मानी जाएगी।इस योजना के लाभार्थियों को निम्नलिखित मे से किसी भी एक श्रेणी से आवश्यक रूप से संबन्धित होना चाहिए।
2. सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाली महिला इसकी पात्र होगी।
3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवारों से संबन्धित,प्रधानमंत्री आवास योजना,अंत्योदय अन्न योजना,वनवासी,अधिकांश पिछड़ा वर्ग,चाय एवं पूर्व चाय बागान जनजाति,नदीद्वीपों में रहने वाले लोग (लाभार्थी आवश्यक सहायक दस्तावेज़ जमा करेगा)।
4. यदि कोई महिला उपरोक्त दो श्रेणियों के अंतर्गत नहीं आती है,तो वह 14-सूत्रीय घोषणा (निर्धारित प्रारूप के अनुसार)देकर गरीब परिवार के तहत लाभार्थी होने का दावा कर सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता
1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
2. इस योजना के लिए आवेदन केवल महिला ही कर सकती है।
3. घर में कोई और एलपीजी कनेक्शन नहीं होना नहीं चाहिए।
4. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।