CM Yogi Adityanath : सीएम योगी को प्रयागराज के युवक ने वीडियो से दी जान से मारने की धमकी , आरोपी फरार

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज के युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामलें का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो कह रहा है- मेरा इमामगंज में घर है। मैं चैलेंज दे रहा हूं, योगी बुलडोजर चलाकर दिखाएं...काट डालेंगे।

CM Yogi Adityanath : सीएम योगी को प्रयागराज के युवक ने वीडियो से दी जान से मारने की धमकी , आरोपी फरार

CM Yogi Adityanath : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज के युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामलें का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो कह रहा है- मेरा इमामगंज में घर है। मैं चैलेंज दे रहा हूं, योगी बुलडोजर चलाकर दिखाएं...काट डालेंगे।

नवाबगंज थाने में दर्ज कराई गई FIR

युवक द्वारा जारी किये गये वीडियो के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने बुधवार देर रात आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ नवाबगंज थाने में FIR कराई। पुलिस के मुताबिक फिलहाल, शमीम फरार है। वहीं पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया आरोपी शमाम को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें बनाई हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है? इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आईं है। 

कौन है शमीम ?

धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस एक्टिव है। उन्होंने आरोपी के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि आऱोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। पुलिस FIR दर्ज करने के बाद जब उसके घर पहुंची, तो वहा वहां से फरार था। वहीं पुलिस ने उसके घरवालों से काफी देर तक पूछताछ की।हालांकि घरवालों से क्या कुछ जानकारी मिली, इसका पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। साथ ही पुलिस ने शमीम के परिवारजनों का मो.नं सर्विलांस पर डलवा दिया है, पुलिस हर तरह से उसके घरवालों पर नजर बनाये हुए है।

पहले भी मिल चुकी है सीएम योगी को धमकी 

वहीं देखा जाये तो सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। साल 2024 में ही उन्हें 2 बार जान की मारने की धमकी मिली। जनवरी 2024 में ही आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्हें फिर से मार्च 2024 में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, ये धमकी भरी कॉल उनके पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर आई थी।