Ram Mandir: 16 से 21 जनवरी तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान, 121 आचार्य अनुष्ठान प्रक्रिया कराएंगे संपन्न
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत भी मंगलवार, 16 जनवरी से शुरु हो चुकी है। अनुष्ठान का आयोजन नगर के विवेक सृष्टि आश्रम में किया जा रहा है।
Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां अपना अंतिम रूप ले चुकी हैं। तो वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत भी मंगलवार, 16 जनवरी से शुरु हो चुकी है। अनुष्ठान का आयोजन नगर के विवेक सृष्टि आश्रम में किया जा रहा है। इसके लिए सरयू में स्नान के बाद काशी के विद्वान पूजन सामग्री के साथ अनुष्टान स्थल पर पहुंचे और पूजा विधि शुरू की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्रा और प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज भी वहां मौजूद हैं।
गर्भ गृह में श्रीराम की 70 साल पुरानी प्रतिमा विराजमान होगी
16 जनवरी से शुरु हुआ ये अनुष्ठान सात दिनों तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में 5 वर्ष के रामलला की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। वहीं पिछले 70 सालों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।
प्रायश्चित्त, कर्मकूटि पूजन से शुरु हुआ अनुष्ठान
सात दिनों तक चलने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की प्रक्रिया 22 जनवरी तक जारी रहेगी। 16 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत प्रायश्चित और कर्मकूटि पूजन से शुरु हुई। अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं को काशी के 121 आचार्य संपन्न कराएंगे। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और काशी के मुख्य आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित अपने नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को पूरा कराएंगे।
7 दिनों तक चलने वाली अनुष्ठान प्रक्रिया
- 16 जनवरी- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत
- 17 जनवरी- रामलला की प्रतिमा, नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश करेगी।
- 18 जनवरी- रामलला पहली बार गर्भगृह में लाए जाएंगे, प्राण-प्रतिष्ठा की विधि शुरू होगी।
- 18 जनवरी- इसी दिन तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास, आधिवास होगा।
- 19 जनवरी- सुबह औषधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा, तो शाम को धान्यधिवास होगा।
- 20 जनवरी- की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास होगा, तो शाम को पुष्पाधिवास की विधि होगी।
- 21 जनवरी- की सुबह मध्याधिवास तो शाम को सैय्याधिवास की विधि होगी।
- 21 जनवरी- को विशेष पूजा और हवन के साथ 125 कलशों से रामलला करेंगे स्नान
- 22 जनवरी- की सुबह 10 बजे मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके बाद 22 जनवरी को दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की जाएगी।
प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम समेत कई गणमान्य रहेंगे मौजूद
22 जनवरी को जिस वक्त भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई और गणमान्य मौजूद रहेंगे जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, रामजन्म भूर्मि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी और 150 परंपराओं के धर्माचार्यों का नाम शामिल है। इसके साथ ही देशभर की सभी परंपराओं के साधु संत, महात्मा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे।