JP Nadda-LK Advani: जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी से की मुलाकात, सर्वोच्य सम्मान 'भारत रत्न' के लिए दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी के घर पहुंच कर उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

JP Nadda-LK Advani: जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी से की मुलाकात, सर्वोच्य सम्मान 'भारत रत्न' के लिए दी बधाई

JP Nadda-LK Advani: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) से मुलाकात की। जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी के घर पहुंच कर उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

जेपी नड्डा ने पोस्ट की तस्वीर

जेपी नड्डा ने आडवाणी के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की। जेपी नड्डा ने तस्वीर के साथ लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' दिए जाने के निर्णय उपरांत आज उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी।

आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय लोकतंत्र और राजनीति को मजबूत बनाने में आडवाणी के योगदान को याद करते हुए कहा कि, भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सूचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

पीएम मोदी ने 3 फरवरी को दी थी जानकारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 3 फरवरी को लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घोषणा को अपने लिए बहुत ही भावुक क्षण भी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात कर बधाई दी।