PM Modi Meets Gamers: PM मोदी की गेमर्स से मुलाकात, गेमर्स के जरिए यूथ वोट बैंक में लगेगी सेंध ?

देश के मुखिया यानी पीएम मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की और फिर इस मुलाकात में जो हुआ उसे देख चुनाव के बीच एक अलग ही माहौल बन गया है। लोग 13 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। पहले आप देखें उस खास पल की कुछ झलकियां। ये वीडियो प्रधानमंत्री के official youtube पेज से शेयर किया गया है

PM Modi Meets Gamers: PM मोदी की गेमर्स से मुलाकात, गेमर्स के जरिए यूथ वोट बैंक में लगेगी सेंध ?

PM Modi Meets Gamers:  AGE IS JUST A NUMBER। ये कहावत आपने कईयों के मुंह से सुनी होगी। लेकिन इसे सार्थक करते शायद ही किसी को देखा हो, हालांकि सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो आ ही जाता है, जो इस बात की तस्दीक कर दे। और अब इस बात को साबित कर दिखाया है देश के मुखिया यानी पीएम मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की और फिर इस मुलाकात में जो हुआ उसे देख चुनाव के बीच एक अलग ही माहौल बन गया है। लोग 13 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। पहले आप देखें उस खास पल की कुछ झलकियां। ये वीडियो प्रधानमंत्री के official youtube पेज से शेयर किया गया है...खबर लिखे जाने तक इस पर 8 लाख 49 हजार से ज्यादा views आ चुके थे। 

कौन हैं ये गेमर्स?

इस वीडियो में पीएम के साथ बैठे ये वो टॉप-7 गेमर्स हैं, जिनके लाखों फैंस है। इनके नाम अनिमेष अग्रवाल(Animesh Agarwal),  नमन माथुर (Naman Mathur),  मिथिलेश पाटणकर, (Mithilesh Patankar) पायल धारे,(Payal Dhaare) तीर्थ मेहता(Teerth Mehta), गणेश गंगाधर (Ganesh Gangadhar) और अंशु बिष्ट (Anshu Bisht) है। इनमें से mythpat के नाम से  youtube चैनल चलाने वाले मिथिलेश पाटणकर के एक करोड़ से ज्यादा subscribers हैं, नमन के 70 लाख। पायल के 30 लाख, अंशु के 57 लाख subscribers हैं। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 47 से 50 करोड़ गेमर्स हैं। indian gaming industry साल 22-23 में 3।1 अरब डॉलर का बिजनेस किया है। भले ही मोस्ट पॉपुलर गेम्स pubg और free fire बैन है, लेकिन काफी तेजी से gaming industry आगे बढ़ रही है। 

पीएम और गेमर्स की क्या बातचीत हुई?

चुनावी प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गेमर्स से ये मुलाकात काफी चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि ये माहौल चुनावी माहौल से एकदम उल्टा रहा। कहां पीएम के गंभीर भाषण और कहां ये हंसी-मजाक भी किया। पीएम मोदी ने VR और मोबाइल पर ऑनलाइन गेम भी खेला। बातचीत करते हुए उन्होने मजाक में कहा कि मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं। साथ ही पीएम ने गेमर्स से पूछा कि gaming and gambling को मैनेज कैसे करते हैं। और लड़कियों का इस फील्ड में क्या स्कोप है। 

पीएम से मिलकर गेमर्स का रिएक्शन 

पीएम से मिलने के बाद ये गेमर्स खासा उत्साहित नजर आए। एक गेमर ने नरेंद्र मोदी से कहा, "मेरा दिल धक-धक हो रहा है!" पीएम ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "होने दीजिए।" पायल धारे ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद अनुभव साझा करते हुए बताया- हमें ऐसा लगा ही नहीं हमारी उम्र में इतना बड़ा अंतर है। एक अन्य गेमर ने कहा, "पीएम सर से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि हम किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।" 

बातचीत के दौरान गेमर्स ने यह भी बताया कि साल 2019 में गेमिंग सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है। हमारी माइथोलॉजी से जुड़े कई गेम भी बने हैं और सरकार गेमर्स की क्रिएटिवटी को बढ़ावा दे रही है। इस पर पीएम ने पूछा, "अच्छा, सब कुछ मेरे आने (सत्ता में) के बाद ही हुआ है!" पीएम मोदी के गेमिंग एक्सपीरियंस पर एक गेमर ने एएनआई को बताया- नरेंद्र मोदी सर बहुत जल्दी गेम को कैच कर रहे थे। अगर मैं पापा को भी सिखा रहा होता तब उन्हें उसे समझने में थोड़ा टाइम लगता। वह पहले ट्राय में इतना बढ़िया नहीं खेल पाते।

अभी सिर्फ मुलाकात का वीडियो टीजर सामने आया है। 13 अप्रैल को पूरा वीडियो शेयर किया जाएगा। पीएम के साथ इस मुलाकात के बाद सभी गेमर्स काफी खुश नजर आए। कुछ ने उन्हे india’s biggest influencer भी कहा, और अब गेमर्स को ये भी लगने लगा है कि गेमिंग में भी कैरियर बनाया जा सकता है।