Israel vs Hezbollah: हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में फिर दागे रॉकेट, इजराइल ने दी चेतावनी
इज़राइल रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने इज़राइल की ओर दागे गए मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। हवाई हमलों में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
Israel vs Hezbollah: 7 अक्टूबर से शुरु हुई इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जंग अभी भी जारी है। इस जंग में ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Iran-backed terrorist organization Hezbollah) भी इजराइल पर हमले कर रहा है। इस दौरान बुधवार सुबह उत्तरी इजरायल में कई रॉकेट दागे गए। ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
इज़राइल रक्षा मंत्रालय (israel defense ministry) से मिली जानकारी के मुताबिक, आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली (Iron Dome Air Defense System) ने इज़राइल की ओर दागे गए मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। हवाई हमलों में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं हिजबुल्लाह ने इलाके में नौसेना बेस के पास इजरायली सैन्य स्थिति को निशाना बनाने का दावा किया है।
इजराइल पर लगातार रॉकेट दाग रहा हिजबुल्लाह
बता दें कि हिजबुल्लाह ईरान समर्थित आतंकी संगठन नियमित अंतराल पर इज़राइल में रॉकेट और मिसाइलें दाग रहा है और जवाबी हमला कर रहा है, लेकिन उत्तरी इज़राइल में युद्ध की संभावना कम है। अमेरिका और इजराइल सरकार ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि अगर इजराइल के उत्तरी इलाके में युद्ध का मोर्चा खोला गया तो मामला हाथ से निकल सकता है।
बता दें कि इज़राइल पहले से ही गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है, इसलिए उत्तरी मोर्चा खोलने की संभावना कम है। इज़रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इज़रायल बहु-मोर्चे पर युद्ध का सामना कर रहा है और हमास के साथ युद्ध को कुछ और महीनों तक बढ़ाया जा सकता है।