India Vs South Africa: टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 245 पर ऑलआउट, केएल राहुल ने बनाया शतक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी दी।
India Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी दी। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
आज दूसरे दिन पहले सेशन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका से डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। पहला विकेट आउट ऐडन मार्करम का गिरा। उन्होंने से सिर्फ 5 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कॉट बिहाइंड कराया।
भारत ने बनाया 245 रन का स्कोर
भारतीय विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर अपनी 8वीं सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 66वें ओवर में जेराल्ड कुट्जी की बॉल पर सिक्स लगाया। इससे पहले राहुल ने अपनी फिफ्टी भी सिक्स लगाकर ही 80 बॉल पर पूरी की थी। टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल ने 70 रन बनाए थे, दूसरे दिन उन्होंने 31 रन और बनाएं। केएल राहुल 137 गंदों पर 101 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने पहली पारी में 14 चौके और 4 सिक्स लगाएं। केएल राहुल ने 121/6 के स्कोर से टैलेंडर्स के साथ मिलकर 125 रन बनाए और भारत स्कोर को 245 रन तक पहुंचाया।
रबाडा ने झटके 5 विकेट
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। उन्हें दूसरे दिन कोई सफलता नहीं मिली। रबाडा ने पहले दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दूल ठाकुर के विकेट लिए। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। जबकि जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में केएल राहुल का शतक
साउथ अफ्रीका के खिला टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 208/8 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। केएल राहुल ने 70 बनाए और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिराज 5 रन बनाकर जेराल्ड कूट्जी का शिकार हुए। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल ने अपना 8वां शतक पूरा किया और 101 रन बनाकर आउट हो गए। नांद्रे बर्गर की बॉल पर केएल राहुल पवेलियन लौट गए।
बारिश ने दूसरे दिन भी बिगाड़ा खेल
पहली पारी में केवल केएल राहुल ने ही शतक लगया। विराट कोहली ने 38 रन, श्रेयस अय्यर ने 31 रन, शार्दूल ठाकुर ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर सके। बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका। जिसके बाद 31 ओवर के नुकसान को पूरा करने के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश ने दूसरे दिन भी खेल बिगाड़ दिया और खेल शुरू होने में देरी हो गई। आखिर में खेल 55 मिनट देरी के बाद दोपहर 1:55 बजे शुरू हो हुआ।
Sumptuous lofted drives, glorious shots along the ground, cracking pulls, excellent leaves, a rock-solid defence — this @klrahul innings has had it all. Phenomenal display for skills in demanding conditions. #INDvsSA — Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 26, 2023
इरफान पठान ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलने के लिए और 'विषम परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इरफान पठान ने केएल राहुल की सराहना की। इरफान ने कहा कि सेंचुरियन की कठिन पिच पर शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए केएल राहुल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 70 रन बनाकर भारत को मैच में वापस ला दिया। उनके दृढ़ प्रदर्शन ने भारत को 8 विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया, बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
इरफ़ान पठान ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि, शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, क्रैकिंग पुल, बेहतरीन लीव्स, एक मजबूत डिफेंस - इस पारी में यह सब कुछ है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।