Iran-Israel: ईरान के कब्जे वाले मालवाहक जहाज पर फंसी भारतीय महिला एन टेसा जोसेफ सुरक्षित वतन लौटीं
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के दरम्यान इजरायल का एक मालवाहक जहाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इजरायल के इस मालवाहक जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया है। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार हैं, जिनमें 17 भारतीय हैं और इसमें एक महिला भी है।
Iran-Israel: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के दरम्यान इजरायल का एक मालवाहक जहाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इजरायल के इस मालवाहक जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया है। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार हैं, जिनमें 17 भारतीय हैं और इसमें एक महिला भी है। अब इसे लेकर सूचना मिली है कि एमएससी एरीज जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट घर लौट आई हैं।
त्रिशूर की एन टेसा जोसेफ सुरक्षित लौटी देश
तेहरान में भारतीय मिशन और ईरानी सरकार के ठोस प्रयासों से कंटेनर जहाज एमएससी एरीज के भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक केरल के त्रिशूर की एन टेसा जोसेफ वापस देश लौट आई हैं। गुरुवार दोपहर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उनकी वापसी हो गई है। एन टेसा जोसेफ का स्वागत कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया। इसकी जानकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा की गई है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ने ईरानी समकक्ष विदेश मंत्री से की बातचीत
तेहरान में भारतीय मिशन इस पूरे मामले से अवगत है और मालवाहक जहाज के शेष 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है। चालक दल के सदस्य पूर्णतः स्वस्थ हैं और भारत में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। भारतीय मिशन एमएससी एरीज के शेष चालक दल के भारतीय सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क कर रहा है। इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस मामले पर अपने ईरानी समकक्ष विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की थी।