Air India update: एयर इंडिया ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, आसानी से रि-शिड्यूल कर सकेंगे फ्लाइट

सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रि-शिड्यूल या कैंसिल करने की अनुमति दी जाएगी।

Air India update: एयर इंडिया ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, आसानी से रि-शिड्यूल कर सकेंगे फ्लाइट

Air India update: एयर इंडिया (Air India) से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया ने बुधवार को ऐलान किया है कि सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रि-शिड्यूल या कैंसिल (Reschedule or cancel the booking)  करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि यह इजाजत उस स्थिति में दी जाएगी, जब कोहरे के प्रभाव से फ्लाइट के देरी से उड़ान भरने की संभावना होगी।

आसानी से कर सकेंगे रि-शिड्यूल

अधिकारियों के मुताबिक, यह सुविधा पिछली सर्दियों में शुरू की गई फॉगकेयर पहल (Fogcare initiative) का हिस्सा है। जिसमें एयर इंडिया प्रभावित यात्रियों को मदद प्रदान करेगी। इसके अंतर्गत उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने टिकट को रि-शिड्यूल या कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी।  इस सर्विस को लेकर एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, ''फॉगकेयर पहल असुविधा कम करने का ईमानदार प्रयास है, जिनकी उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की संभावना है। यह नेटवर्क शिड्यूल अखंडता बनाए रखने में भी मदद करेगा।''

घने कोहरें के कारण आज लेट हुई फ्लाइट 

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई थी। इस घने कोहरे के कारण 40 से अधिक प्लेस की उड़ानों में देरी हुई है। इसमें से आठ अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान, चार अंतरराष्ट्रीय आगमन, 22 घरेलू प्रस्थान और पांच घरेलू आगमन में व्यवधान शामिल हैं।