India China: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना हुई शुरू, अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग करेंगे दोनों देश
भारत और चीन के बीच 4 दिन पहले हुए समझौते के बाद आज 25 अक्टूबर को दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड को हटाना भी शुरू कर दिए हैं।
India China: भारत और चीन के बीच 4 दिन पहले हुए समझौते के बाद आज 25 अक्टूबर को दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड को हटाना भी शुरू कर दिए हैं।साथ ही गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे ले जाई जा रही हैं।
10 दिन बाद शुरू होगी पेट्रोलिंग
जानकारी के मुताबिक जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक सेनाओं के पीछे हटने के बाद दोनों देशों की सेनाएं लद्दाख के देपसांग और डेमचोक इलाकों में पेट्रोलिंग कर सकेंगी। बता दें कि यह पेट्रोलिंग 10 दिन बाद शुरू हो सकती है। जिसके लिए 2 शर्तें तय की गई हैं
पहली शर्त - दोनों देशों की सेनाएं इलाकों में अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग करेंगी।
दूसरी शर्त - दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को पहले से पेट्रोलिंग की सूचना देंगी।
करीब 4 साल बाद हो रहा समझौता
आपको बता दें कि 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान झड़प के बाद से देपसांग और डेमचोक में तनाव लगातार बना हुआ था। वहीं करीब 4 साल बाद 21 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच नया पेट्रोलिंग समझौता हुआ है। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि इसका मकसद लद्दाख में गलवान जैसी झड़प रोकना और पहले जैसे हालात बनाना है।