Maharashtra Assembly Elections: इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, 370 फिर से बहाल नहीं होगा- अमित शाह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (13 नवंबर को) को महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा।

Maharashtra Assembly Elections: इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, 370 फिर से बहाल नहीं होगा- अमित शाह

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर प्रचार का दौर जारी है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बुधवार (13 नवंबर को) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370 (article 370), मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा। 

शाह ने कांग्रेस की चार पीढ़ियों पर साधा निशाना

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि चाहे इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भी स्वर्ग से उतरकर धरती पर आ जाएं, तब भी अनुच्छेद 370 (Article 370) फिर से बहाल नहीं होगा। वहीं, मुस्लिम कोटा विवाद (Muslim quota dispute) को लेकर शाह ने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी मांगें तो भी मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों के हिस्से वाला आरक्षण नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि सोनिया जी, ध्यान रखिएगा महाराष्ट्र चुनाव में 'राहुल एयरक्राफ्ट' फिर से क्रैश होने वाला है। अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को 'औरंगजेब फैन क्लब' बताते हुए कहा कि महायुति सरकार वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के आदर्शों पर चलती है। 

एमवीए की सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बनेगा 

अमित शाह (Amit Shah) ने जलगांव की रैली में कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) का ATM बन जाएगा। महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र (Mahavikas Aghadi Maharashtra) के संसाधनों का प्रयोग करके राज्य से फंड निकालेगा और दिल्ली भेजेगा। जबकि बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार (grand alliance government) महाराष्ट्र के विकास का काम करेगी।


राहुल ने बाबा साहेब का अपमान किया- अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक चुनावी सभा में बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के संविधान की कॉपी लहराई थी। इसी कॉपी को लेकर उन्होंने संसद में शपथ भी ली थी। जब कुछ पत्रकारों के हाथ में वह कॉपी आई, तो उसके पन्ने खाली थे। शाह ने कहा कि नकली संविधान दिखाकर राहुल ने लोगों का भरोसा तोड़ा और बाबा साहेब का अपमान किया। राहुल गांधी ने शायद कभी संविधान पढ़ा भी नहीं होगा। 

कांग्रेस की राजनीति झूठ पर आधारित- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच सोनिया और मनमोहन की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के चलते नक्सलवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है। कांग्रेस कहती है कि 2022 में महायुति सरकार बनने के बाद राज्य में निवेश कम हुआ है, जबकि सच ये है कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विदेशी निवेश में नंबर-1 बना है। 

पीएम मोदी की गांरटी पत्थर की लकीर होती है- अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। जबकि कांग्रेस अपने चुनावी वादों से मुकर रही है। तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल में ऐसा हो रहा है।

शरद पवार मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का स्टेटस नहीं दिला पाए 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और कई साल केंद्रीय मंत्री भी रहे, फिर भी उन्होंने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया। 

कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया- अमित शाह 

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करवाया और उस काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) का कॉरिडोर बनवाया जिसे औरंगजेब ने नष्ट कर दिया था। अब आप गुजरात आने के लिए तैयार रहें, क्योंकि सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनने जा रहा है।