Sachin Tendulkar: शतक से पहले नर्वस हुए कई बल्लेबाज़, सचिन के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

क्रिकेट का खेल बड़ा अनोखा है। दिल की धड़कने बढाने वाला होता है और जब कोई खिलाड़ी अर्द्धशतक या फिर शतक बनाता है तो उसकी खुशी का तहिना नहीं रहता है। शतक बनाना एक माइलस्टोन हासिल करने जैसा होता है।

Sachin Tendulkar: शतक से पहले नर्वस हुए कई बल्लेबाज़, सचिन के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar: क्रिकेट का खेल बड़ा अनोखा है। दिल की धड़कने बढाने वाला होता है और जब कोई खिलाड़ी अर्द्धशतक या फिर शतक बनाता है तो उसकी खुशी का तहिना नहीं रहता है। शतक बनाना एक माइलस्टोन हासिल करने जैसा होता है। ऐसे में कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी शतक की अहमियत को बाखूबी समझता है। 

क्रिकेट में 90 के स्कोर पर पहुंचते ही ये पल बल्लेबाज के लिए बेहद खास पल होता है। हर गेंद के साथ धड़कनें तेज हो जाती हैं क्योंकि शतक बस कुछ ही रन दूर होता है लेकिन, कई बार ऐसा हो जाता है जब खिलाड़ी शतक बनाने की उम्मीद करता है और तभी वह आउट हो जाए। यह पल किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। 

सचिन के नाम एक अनोखा रिकार्ड

क्रिकेट इतिहास में कई महान खिलाड़ी इस दर्द से गुजरे हैं। कुछ नाम आपको हैरान कर सकते हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 90 से 99 रन के बीच अपना विकेट गंवाया। भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Great batsman Sachin Tendulkar) ने अपने लंबे करियर में कई बड़े स्कोर बनाए, लेकिन 28 बार वह 90-99 के बीच आउट हो गए। सचिन के नाम शतक के करीब आकर सबसे ज्यादा बार आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है। अक्सर देखा भी गया है कि शतक के करीब आकर सचिन नर्वस हो जाते थे और इसमें कई बार उन्होंने अपना विकेट भी गंवा दिया। 

श्रीलंका के महेला जयवर्धना का दूसरा नंबर

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम भले ही सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हो लेकिन, नर्वस 90s में आउट होने का भी रिकॉर्ड उनके ही नाम है। सचिन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं। अब आप सोचिये कि अगर वो नर्वस 90s पर आउट नहीं होते तब उनके शतकों की संख्या कितनी होती। वैसे भी सचिन ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर शतकों का शतक लगाया है। एक और आंकड़ा है जो सचिन के नाम है। सचिन ही वो खिलाडी हैं जो सबसे ज्यादा 78 बार 40s और 90s के बीच आउट हुए थे। श्रीलंका के महेला जयवर्धना (Mahela Jayawardena) इस विशेष लिस्ट में 58 की संख्या के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं।      

द वाल राहुल द्रविड़ भी 90s का हुए शिकार
  
इतने करीब आकर शतक न बना पाना निराशाजनक होता है लेकिन यह दिखाता है कि खिलाड़ी में प्रतिभा है। ऐसा ही कुछ भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे गए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ भी रहा है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बल्लेबाजी में धैर्य और तकनीकी की झलक मिलती रही है। लेकिन शतक के बेहद करीब आकर अक्सर वो भी नर्वस हुए और 14 बार वह 90 के आसपास आउट हो गए। जो बताता है कि वह हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते थे।

मिस्टर 360 डिग्री भी हो गए नर्वस 

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार अपनी टीम को असंभव सी लगने वाली जीत अकेले अपने दम पर दिलाई। लेकिन 484 पारियों में वह 14 बार 90-99 के बीच रन बनाकर आउट हुए जो यह दिखाता है कि बड़े स्कोर की स्थिति में भी वे कभी-कभी शतक से चूक जाते थे। न्यूजीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ केन विलियमसन (kane williamson) न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। 427 पारियों में 14 बार 90 के बाद आउट हो जाना यह दर्शाता है कि उन्होंने कई बार बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन, शतक बनाने से पहले आउट हो गए। एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्स कैलिस भी इस लिस्ट में हैं। वो एक-एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। लेकिन वे 13 बार 90-99 के बीच रन बनाकर आउट हो गए। उनके पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में खास महारत थी, लेकिन कई बार शतक के करीब पहुंचकर आउट हो जाते थे। 

पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक का नाम भी लिस्ट में शामिल

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई शानदार पारियां खेलीं लेकिन 13 बार 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट हो गए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण कई बार शतक के करीब पहुंचकर भी वह शतक नहीं बना पाए। पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक (inzamam-ul-haq) भी इसी सूची में हैं। वो पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज थे। इंज़माम 12 बार 90-99 रन के बीच आउट हुए, जो बताता है कि इंज़माम भी नर्वस 90s का शिकार होते रहे हैं।