Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने पकड़ी जहरीली मिठाई की फैक्ट्री, पेंट-केमिकल से बनी 50 क्विंटल मिठाई-खोवा हुआ जब्त

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने दिवाली से पहले नकली खोवा और मिठाई बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। जहां केमिकल और पेंट से बनी 50 क्विंटल मिठाई और खोवा बरामद किया गया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने पकड़ी जहरीली मिठाई की फैक्ट्री, पेंट-केमिकल से बनी 50 क्विंटल मिठाई-खोवा हुआ जब्त

Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने दिवाली से पहले नकली खोवा और मिठाई बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। जहां केमिकल और पेंट से बनी 50 क्विंटल मिठाई और खोवा बरामद किया गया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

2 साल से बन रही नकली मिठाई

जानकारी के मुताबिक करीब 5 घंटे चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है और सैंपल भरवाया। बता दें कि दो साल से फैक्ट्री में नकली मिठाई तैयार की जा रही है जो जिले की दुकानों पर सप्लाई की जा रही थी। वहां काम करने वाले कारीगरों ने पुलिस को बताया कि कलर, केमिकल और पेंट से यहां ऐसे पेड़े और मिठाई बनती है, जो कभी खराब नहीं होती।

आगरा से आए कारीगर बना रहे थे जहरीली मिठाई

वहीं इस मामलें को लेकर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि शहर के धर्मू नाला पर नकली खोवा और मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी गई है। गोदाम में फैक्ट्री चल रही थी। वह प्रधान अवधेश कुमार का है। फैक्ट्री में आगरा से आए कारीगर जहरीली मिठाई बना रहे थे। इस घटना में मुख्य आरोपी हरिओम और उसका साथी विकास पकड़ें गए है दोनों आगरा के थाना फतेहाबाद का रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग अपने साथ 12 लोगों को आगरा से आजमगढ़ लेकर आए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया- इनमें चार कारीगर हैं, जो मिठाई बनाते थे। बाकी मजदूर हैं।