Baramulla terrorist attack: बारामूला आतंकी हमले में 1 और जवान शहीद, कल 2 जवान और 2 पोर्टर की हुई थी मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग इलाके में गुरुवार शाम को आतंकी हमला हुआ जिसमें एक और जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने नगिन इलाके में LoC के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था।
Baramulla terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग इलाके में गुरुवार शाम को आतंकी हमला हुआ जिसमें एक और जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने नगिन इलाके में LoC के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें गुरुवार को ही 2 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत हो गई थी। वहीं एक घायल हुए जवान को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।
हमले में शामिल थे 3 से ज्यादा आतंकी
सेना के सूत्रों की मानें तो हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल थे। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LoC से घुसपैठ की होगी। बता दें कि हमले के बाद से ही इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी शुक्रवार सुबह से जारी है। फिलहाल अभी हमले को लेकर और डिटेल सामने नहीं आई हैं।
हमलें को लेकर नेताओं के आए ब्यान
वहीं सेना पर हुए हमले को लेकर गुलमर्ग में हुए हमले में दो जवानों की शहादत की खबर बहुत दुखद है। हमले में दो पोर्टर ने भी जान गंवाई है। सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद स्वीकार नहीं है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। साथ ही CM उमर ने कहा- सेना के वाहन पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय है। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं और मृतकों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने कहा - मैं यहां 30 साल से हमले देख रहा हूं। निर्दोष मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान को वहां की समस्याओं को देखना चाहिए। पाकिस्तान यह सब बंद करें और दोस्ती का रास्ता खोजें अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो समस्याएं होंगी।