Young Skin: अपनी लटकती त्वचा में को करना है टाइट, तो अपनाएं ये ट्रीटमेंट चेहरा दिखेगा जवां

त्वचा को जवां रखने के लिए लोग कई ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनका त्वचा पर बुरा असर भी हो सकता है। और आजकल महिलाएं हों या पुरुष सभी अपनी त्वचा को ग्लोइंग और जवां रखना चाहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खा लेकर आऐ जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Young Skin: अपनी लटकती त्वचा में को करना है टाइट, तो अपनाएं ये ट्रीटमेंट चेहरा दिखेगा जवां

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं, जिसे आम भाषा में हम एजिंग साइंस भी कहते हैं। इन एजिंग साइंस से त्वचा को बचाने या देखभाल करने के लिए आपको स्किन के टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है। स्किन से जोड़ी सभी समस्याओं के लिए आपको त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। त्वचा को जवां रखने के लिए लोग कई ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनका त्वचा पर बुरा असर भी हो सकता है। और आजकल महिलाएं हों या पुरुष सभी अपनी त्वचा को ग्लोइंग और जवां रखना चाहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खा लेकर आऐ जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

अंडे की सफेदी का मास्क

अंडे की सफेदी को फेस मास्क के रूप में उपयोग करने से त्वचा में कसावट आती है और झुर्रियां कम होती हैं और स्किन ग्लोइंग होती हैं। यह मास्क ऑयली स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है और पोर्स को टाइट करता है।  

बादाम तेल से मसाज

विटामिन E(Vitamin E) से भरपूर बादाम का तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है। रोजाना रात में चेहरे पर बादाम के तेल से मालिश करने से त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी होती है। तेल से मसाज करने के बाद तुरंत चेहरा साफ न करें, बल्कि अगली सुबह चेहरे को धोएं।  

शहद और नींबू का मास्क 

शहद और नींबू का मिश्रण त्वचा के लिए एक बेहतरीन टोनर का काम करता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है जबकि नींबू त्वचा की रंगत को निखारता है।इसको लगाने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें और तोजे पानी से धो ले। शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को हील करने में मदद करते हैं, वहीं नींबू में विटामिन C होता है।

खीरा और दही का मास्क

खीरे में कई तरह के नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं तो वहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और कसावट लाने में मदद करता है। इस मास्क से त्वचा को ठंडक और ताजगी मिलती है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फीर ताजे पानी से धो लें।

केले के छिलके का मास्क 

केले का छिलका त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है, इसे चेहरे पर रगड़ने से त्वचा में कसावट आती है और दाग-धब्बे भी कम होते हैं। केले के छिलके को अंदर की ओर से चेहरे पर रगड़ें और फिर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। नियमित रूप से केले के छिलके का मास्क चेहरे पर लगाने से त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है।