Chipkali bhagane ke upay: छिपकली से है परेशान तो करें ये उपाय !
छिपकली को भगाने के लिए लोग काफी प्रयास करते है लेकिन फिर भी वो नही भागती है लेकिन अगर आप इन्हें आसानी से भगाना चाहते है तो इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते है।
Chipkali bhagane ke upay: गर्मी हो या बरसात घर की दीवारों पर बस एक ही चीज दिखती है और वो छिपकली। छिपकली एक ऐसा जीव है जिसे देखकर घऱ की लड़कियां और महिलाएं काफी डरती है। गर्मी के मौसम में छिपकलियां हर किसी के घर में अपने परिवार के साथ डेरा जमा कर रहती है। हालांकि ठंड के दिनों में छिपकलियों से थोड़ी राहत रहती है, लेकिन थोड़ा सा मौसम बदलते ही एक एक कर छिपकलियां घरों में घुसना शुरू करती हैं।
क्या है छिपकलियों से नुकसान
वैसे तो छिपकली कोई नुकसान नही करती है लेकिन ये किचन में रखे हमारे फूड प्रोडक्ट पर अपनी नाक घुसाती हैं, जिसे खाने के बाद हमारा बिमार पड़ना तय है। देखा जाए तो हॉल और बेडरूम की अपेक्षा किचन में छिपकलियां ज्यादा रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें किचन में खाने-पीने की चीजें भरपूर मिलती है। आमतौर पर छिपकलियों को भगाना आसान नहीं है, लेकिन हम उन्हें भगाने के लिए लगातार कोशिश कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बतायेंगी कि छिपकली भगाने के लिए आप किन घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर भगा सकते हैं।
फिनाइन का स्प्रे
छिपकली को भगाने के लिए लोग काफी प्रयास करते है लेकिन फिर भी वो नही भागती है लेकिन अगर आप इन्हें आसानी से भगाना चाहते है तो उसके लिए फिनाइन का स्प्रे करें। ऐसा करने से वो जल्द भाग जायेंगी।
नींबू का स्प्रे
नींबू से भी छिपकली बड़ी जल्दी भागती है। नींबू से भगाने के लिए एक बोतल में नींबू का रस लेकर उसे छिपकली पर छिड़के ऐसा करने से वो आसानी से भाग जायेंगी।
बिल्ली पालें
अगर आपके घर मे छिपकलियों ने डेरा डाल लिया है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बिल्ली की मदद ले सकते है । छिपकली को भगाने के लिए बिल्ली पाल लें। बिल्ली घर मे मौजूद सभी कीड़े मकोड़ो को मारकर खा जाती है। और वो भाग जाते है।