Friendship Day 2024:क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे और क्या है इसके पीछे की कहानी?
आज यानी 30 जुलाई को दुनियाभर में International Friendship Day मनाया जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश भारत में दोस्ती का जश्न मनाने के लिए किस खास दिन को चुना गया है। कुछ लोग इस बात को लेकर कंन्फ्यूज्ड नजर आ रहे हैं कि फ्रेंडशिप डे कब है? तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? यह कब से शुरू हुआ? और इसे भारत में कब मनाया जाता है?
Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे! ये दिन उन दोस्तों के नाम होता हैं जो हमारी जिंदगी में खुशियां, हंसी और मुस्कुराने का बहाना बन जाते हैं। दोस्त वो होते हैं, जो हमारे परिवार के न होकर भी परिवार बन जाते हैं। वो दोस्त ही होते हैं, जो हमारे दु:ख में दु:खी और खुशियों में जश्न मनाते हैं। दोस्तों के साथ हर दिन त्यौहार जैसा लगता है। दोस्ती के इसी अनोखे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का सबसे खास दिन फ्रेंडशिप डे होता है। आज यानी 30 जुलाई को दुनियाभर में International Friendship Day मनाया जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश भारत में दोस्ती का जश्न मनाने के लिए किस खास दिन को चुना गया है।
कुछ लोग इस बात को लेकर कंन्फ्यूज्ड नजर आ रहे हैं कि फ्रेंडशिप डे कब है? तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? यह कब से शुरू हुआ? और इसे भारत में कब मनाया जाता है?
फ्रेंडशिप डे पर क्या कंफ्यूजन है?
कई लोग 30 जुलाई को मनाए जा रहे इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को लेकर काफी कंफ्यूज है, जिसकी वजह से कई लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे और फ्रेंडशिप डे में क्या अंतर है। अपनी इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए लोग लगातार इसे गूगल सर्च कर रहे हैं।
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है?
फ्रेंडशिप डे दोस्ती के रिश्ते को सेलीब्रेट करने का दिन है। इस दिन लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप कार्ड्स और फ्रेंडशिप बैंड्स गिफ्ट करते हैं। फ्रेंडशिप डे अपनी दोस्ती को सेलीब्रेट करने और अपने दोस्तों के साथ स्पेशल मूवमेंट शेयर करने का दिन है।
फ्रेंडशिप डे की शुरूआत कब और कहां से हुई?
फ्रेंडशिप डे का कॉन्सेप्ट 1930 के दशक में शुरू हुआ था, जब हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने इस दिन को प्रमोट किया था। ये दिन दोस्तों के बीच में ग्रीटिंग कार्ड एक्सचेंज करने के लिए प्रमोट किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था।
भारत में कब मनाया जाता है यह दिन?
फ्रेंडशिप डे को इंडिया में और दूसरे देशों में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। भारत के अलावा अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देशों में भी अगस्त में पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार यह दिन भारत में 4 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं, मैक्सिको, इक्वाडोर जैसे कई देश 14 फरवरी को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। जबकि सिंगापुर के मूल निवासी अप्रैल के तीसरे सप्ताह में फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। ये दिन खास तौर पर अपने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है और ये पर्सनल बॉन्डिंग को भी मजबूत बनाता है।
अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?
फ्रेंडशिप डे को हम अक्सर अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं, इसके पीछे एक खास वजह है। ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका में साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उस व्यक्ति के एक खास दोस्त ने इसे घटना के बारे में पता चलने पर दु:खी होकर अपनी जान दे दी। इस हादसे के बाद अमेरिकी सरकार ने दोस्ती की इस मिसाल को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की और इसके बाद से भारत समेत अन्य देशों में इस दिन फ्रेंडशिप मनाया जाने लगा।