IPL 2024: आरसीबी की हार के सिलसिले से बौखलाए फैंस, टेनिस स्टार ने कहा बेच दो आरसीबी को

स्टार प्लेयरों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। लगातर हार से अब फैंस का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस आईपीएल सीजन में अब तक आरसीबी को 6 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से टीम के अब प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी धीरे धीरे ध्वस्त होती जा रही हैं।

IPL 2024: आरसीबी की हार के सिलसिले से बौखलाए फैंस, टेनिस स्टार ने कहा बेच दो आरसीबी को

IPL 2024: स्टार प्लेयरों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। लगातर हार से अब फैंस का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस आईपीएल सीजन में अब तक आरसीबी को 6 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से टीम के अब प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी धीरे धीरे ध्वस्त होती जा रही हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को गेंदबाजी बेहद औसत रही और खूब रन बने। हालांकि चैलेंजर्स के लिए ये कोई नही बात नही। बेंगलुरु की टीम के खराब पऱफॉर्मेंस को देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि कई पूर्व दिग्गज भी हैरान हैं। यहां तक की टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रहे महेश भूपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास तक निकाली है। भूपति ने आरसीबी को बेचने की बात भी कह डाली है। 

दिग्गज ने कहा बेच दो आरसीबी को

इंडिया के टेनिस स्टार महेश भूपति (Tennis star Mahesh Bhupathi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर बीसीसीआई (bcci) से एक खास अपील की है।भूपति का ये पोस्ट इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व टेनिस दिग्गज ने आरसीबी को बेचने की मांग करते हुए अपने पोस्ट में लिखा,  "खेल, आईपीएल, फैन्स और यहां तक कि खिलाड़ियों की भलाई अब इसी में है कि आरसीबी के लिए बीसीसीआई नए मलिक की तालाश करे, जो अन्य टीमों की तरह इस फ्रेंचाइजी को बड़ा बनाने की ओर काम करेगा।"  जाहिर है की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 16 सालों में आज तक एक भी आइपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। मगर, फिर भी इस टीम की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। चाहें आरसीबी हारे या जीते, उनके फैंस हमेशा टीम के सपोर्ट में खड़े रहते हैं। लेकिन हैदराबाद से हार के बाद अब फैंस का गुस्सा फूटने लगा है।

विराट कोहली से गेंदबाजी की सलाह

वही दूसरी तरफ भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर और 1983 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का हिस्सा रहे के श्रीकांत भी बेंगलुरू की हार से निराश दिख रहे हैं। टीम के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आरसीबी को अलग सलाह दे डाली है। श्रीकांत ने कहा है कि चैलेंजर्स को 11 बैट्समैन के साथ खेलना चाहिए खासतौर पर तब जब वो चिन्नास्वामी में खेल रहे हों। यही नहीं उन्होंने बेंगलुरू की औसत गेंदबाजी को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली मैच में 287 रन लुटाने वालों से बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। श्रीकांत ने एक यू ट्यूब शो के दौरान कहा कि बेहतर होगा, वे 11 बल्लेबाजों को खिलाए, फाफ डु प्लेसिस को 2 ओवर फेंकने के लिए कहें। कैमरून ग्रीन को 4 ओवर दें। मुझे लगता है कि विराट कोहली ने 4 ओवर फेंके होते तो इतने रन नहीं दिए होते। विराट कोहली एक अच्छे गेंदबाज हैं। एक समय पर मुझे विराट कोहली के लिए बहुत बुरा लगा, जो सिर्फ गेंदों को स्टेडियम से बाहर उड़ते हुए देख रहे थे।