PAK VS BAN:बांग्लादेश की नई पेस बैटरी ने पाकिस्तान का काम किया तमाम इस स्पीड स्टार के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए घुटने
पाकिस्तान दौरे पर पहुंची बांग्लादेश ने पाकिस्तान को फजीहत कर दी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान की उसीके मुल्क में फजीहत करा दी है। कहा तो फैंस ने सोचा था कि पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सिरीज में क्लीन स्वीप करेगा और कहां इसका उल्टा हो गया।
PAK VS BAN: पाकिस्तान दौरे पर पहुंची बांग्लादेश ने पाकिस्तान को फजीहत कर दी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान की उसीके मुल्क में फजीहत करा दी है। कहा तो फैंस ने सोचा था कि पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सिरीज में क्लीन स्वीप करेगा और कहां इसका उल्टा हो गया। इसके साथ ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के तथाकथित स्टार्स की भी पोल खोल कर रख दी है। अक्सर पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ियों की तुलना गाहे बगाहे विराट कोहली और रोहित शर्मा से करते हैं। लेकिन इस घरेलू सीरीज में उनके सभी दावे ताश के पत्तो को तरह ढेर हो गए। बाबर आजम को एक नए बांग्लादेशी गेंदबाज ने घुटने पर ला दिया। इस पूरी सीरीज में बाबर आजम बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। यही नहीं बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने बाबर की रातों को नींद उड़ाते हुए इस सीरीज में दो बार आउट किया। अब हर तरह नाहिद की ही चर्चा हो रही है और फैंस उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
तीन ओवर में झटके तीन विकेट
सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रावलपिंडी में पाकिस्तान की पूरी टीम दुसरी पारी में 172 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पांव उखाड़ दिए और सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में इस शानदार प्रदर्शन के बाद बंगलादेशी तेज गेंदबाजों को चर्चा खूब हो रही है। खासतौर पर लोग 21 साल के पेसर नाहिद राणा पर खूब चर्चा कर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने अपनी तूफानी रफ्तार से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चौंका दिया। करीब 6 फुट 3 इंच लंबे इस गेंदबाज ने लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को परेशान किया। पहली पारी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। चौथे दिन दूसरी पारी में नाहिद ने लगातार 3 ओवरों में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद, स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और उप-कप्तान सऊद शकील के विकेट हासिल कर पाकिस्तान को दहला दिया। इसका असर ये हुआ कि एक वक्त 62 रन पर 3 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम का स्कोर 17वें से 21वें ओवर के बीच 6 विकेट पर 81 रन हो गया। और यहीं से पाकिस्तान की हार की इबारत लिख गई।
डेब्यू मैच में ही मचा दिया था तहलका
नाहिद राणा की अगर बात करें तो सबसे दिलचस्प बात यह है इस युवा बांग्लादेशी गेंदबाज ने 3 साल पहले ही क्रिकेट खेलना शुरू किया है। वो शौकिया क्रिकेट खेलते थे लेकिन 18 साल की उम्र के बाद उन्होंने सही मायने में पेशावर क्रिकेट की तरफ ध्यान दिया। नाहिद बिना अंडर 19 खेले ही नेशनल टीम में सेलेक्ट हो गए। 19 साल की उम्र में नाहिद ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपने पहले ही लीग में तहलका मचा दिया। नेशनल क्रिकेट लीग में नाहिद राणा ने 32 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। और इस प्रदर्शन की वजह से ही नाहिद को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला जहां अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने पांच विकेट हासिल किया। राणा ने अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले है, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने अपने नाम नेशनल रिकॉर्ड बना लिया। 21 साल के राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 150 की स्पीड से गेंदबाजी की और ऐसा करने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए।