Cristiano Ronaldo: यूट्यूब पर रोनाल्डो की धुंआधार एंट्री 90 मिनट में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
फुटबॉल के ग्राउंड पर हाहाकार मचाने वाले रोनाल्डो ने अब यूट्यूब की दुनिया में तबाह मचा दी है उन्होने चैनल बनाकर अपडेट देते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। स्टार फुटबॉलर्स की लिस्ट में रोनाल्डो का नाम सबसे उपर आता है। उन्हे देखकर ही न जाने कितनों ने फुटबाल खेलने की शुरूआत की है। फुटबॉल के ग्राउंड पर हाहाकार मचाने वाले रोनाल्डो ने अब यूट्यूब की दुनिया में तबाह मचा दी है उन्होने चैनल बनाकर अपडेट देते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
90 मिनट में मिले 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस चैनल पर महज 90 मिनट में ही दस लाख से ज़्यादा यूजर जुड़ गए। रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलते हैं।उन्हे पांच बार बैलन डी’ अवॉर्ड मिल चुका है। वे दो दशकों से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पुर्तगाल को प्रजेंट कर रहे हैं। रोनाल्डो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, उन्होनें लिखा कि “इंतज़ार खत्म हुआ। मेरा @YouTube चैनल आखिरकार आ गया है! सब्सक्राइब करें और मेरे साथ इस नई जर्नी पर चलें।”अपना पहला वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद ही उन्हे 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर मिल गए। यही वो रिकॉर्ड है जो रोनाल्डो ने तोड़ दिया है। 90 मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स आज तक किसी के नहीं हुए।
दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वालों में शुमार
रोनाल्डो के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। यानी सोशल मीडिया पर लोगों में उनका क्रेज है। सोशल मीडिया से वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी को तौर पर जाने जाते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक रोनाल्डो की नेट वर्थ 260 मिलियन डॉलर है। रोनाल्डो का खुद का बड़ा बिजनेस भी है। जिसमें वे फैशन लाइफस्टाइल के अलावा CR7 के नाम से होटल चेन चलाते हैं। होटल मदीरा में उनका अपना मयूजियम भी हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई होती हैं।
6 घंटे में मिला गोल्डेन बटन
21 अगस्त को ये चैनल लॉच हुआ। चैनल का नाम UR • Cristiano है। इसके बाद उन्होने चैनल की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है और 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन आ गया। ये 10 लाख सब्सक्राइबर का मार्क रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही पार कर दिया।
बच्चों से अनबॉक्स कराया गोल्डेन प्ले बटन
शाम तक रोनाल्डो के 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए थे। और शाम को ही उन्होने अपने बच्चों से गोल्डेन प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया। इसका वीडियो भी रोनाल्डो ने शेयर किया है।. जिसमे उनके बच्चे काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।. इस वीडियो पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।