T20 world cup 2024: इंजमाम ने भारत पर लगाया आरोप, तो पाकिस्तानी फैन ही बोले "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे"

इंडियन क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के बूते फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। और इस मुकाबले में भी इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए खिताब के लिए फेवरेट माना जा रहा है।

T20 world cup 2024: इंजमाम ने भारत पर लगाया आरोप, तो पाकिस्तानी फैन ही बोले "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे"

T20 world cup 2024: इंडियन क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के बूते फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। और इस मुकाबले में भी इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए खिताब के लिए फेवरेट माना जा रहा है। भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में आल राउंड खेल दिखाते हुए पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों को चारो खाने चित्त किया है। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत की ये सफलता पच नहीं रही है। अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कोच रह चुके इंजमाम उल हक ने नया रायता फैला दिया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में जिस तरह बड़ी बड़ी टीमों के बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त किया है उसे पूर्व कप्तान सहन नही कर पा रहे है। पूर्व कप्तान को को शायद जलन इस लिए हो रही है क्योंकि उनके मुल्क के कागजी गेंदबाज इस विश्वकप में कुछ खास नहीं कर पाए। इंजी मिया ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर बाल टेंपरिंग का आरोप लगाया जिसका जवाब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया तो मिया को और मिर्ची लग गई।

इंजमाम ने भारतीय गेंदबाज पर लगाया था बॉल टेंपरिंग का आरोप

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक (Former Pakistani captain Inzamam-ul-Haq) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था। एक चैनल पर इंजमाम ने कहा था कि 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह के लिए रिवर्स स्विंग कराना आसान नहीं है। गेंद के साथ जरूर कुछ छेड़खानी हुई थी। उनके इस आरोप पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि दिमाग खोल कर बात करना चाहिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंजमाम उल हक के आरोप पर जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा था, ‘अभी क्या जवाब दूं इसका भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं। सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है, मैं यही कहूंगा।’ रोहित के इस जवाब की पाकिस्तानी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी। हिटमैन के इस जवाब से इंजी मिया को और मिर्ची लग गई और उसके बाद वो और अनाप सनाप बोलने लगे।

रोहित शर्मा ने दिया जवाब तो इंजी को और लगी मिर्ची

भारतीय कप्तान के इस जवाब के बाद इंजमाम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में इंजमाम उल हक पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर रोहित शर्मा के जवाब का रिप्लाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इंजमाम ने रोहित को जवाब देते हुए कहा, ‘दिमाग तो हम अपना जरूर खोल लेंगे। पहली बात तो ये कि रिवर्स स्विंग हो रही है। दूसरी बात ये कि रोहित शर्मा को हमें नहीं बताने की जरूरत है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होती है और कितनी धूम में होती है। किस पिच पर होती है। जो सिखाने वाले हैं ना उनको ये चीज नहीं सिखाने की जरूरत है। वहीं इंजमाम के बॉल टेंपरिंग वाले बयान के बाद से उनके खुद के मुल्क यानी पाकिस्तान में भी क्रिकेट प्रेमी उनके इस आरोप पर उन्हे नसीहत देने लगे। कई विडियोज सामने आए है जिसमे फैन और एक्सपर्ट उन्हें खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत से शर्मशार कर रहे हैं।