Hot Cooked Meal Scheme: सीएम योगी ने 'हॉट कूक्ड मील योजना' का किया शुभारंभ, बच्चों को परोसा भोजन

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को भोजन परोसा।

Hot Cooked Meal Scheme: सीएम योगी ने 'हॉट कूक्ड मील योजना' का किया शुभारंभ, बच्चों को परोसा भोजन

Hot Cooked Meal Scheme: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को भोजन परोसा। सीएम ने बच्चों को भोजन परोसने से पहले उन्हें खिलौने दिये और इसी के साथ योगी ने हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया।

सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया शिलान्यास 

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने 403 करोड़ की लागत से 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम हनुमान गढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की आरती की। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी रामघाट तिराहा स्थित बड़ा भक्त माल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भ गृह में सीता-राम की मूर्तियों को सोने का मुकुट पहनाया। जानकारी के मुताबिक चांदी के इस मुकुट को बनाने में एक किलो सोने की परत लगी है। ये मंदिर रामलला के मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित है। 

सपा सरकार ने 2016 में बंद कर दी थी योजना

35 जिलों के 3,401 आंगनबाड़ी केंद्र को  इस हॉट कुक्ड मील योजना में शामिल किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 साल तक के बच्चों को हर रोज गरम खाना दिया जाएगा। अब सभी ये योजना 75 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू की जा रही है। जानकारी की माने तो साल 2016 तक बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की ओर से 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का संचालन किया जा रहा था, लेकिन 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था।

हॉट कुक्ड मील योजना' को प्रभावी बनाना है- योगी

सीएम योगी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 साल के बच्चों के लिए आज जो 'हॉट कुक्ड मील योजना' प्रारंभ हुई है, इसे प्रभावी बनाना है। सभी प्यारे बच्चों को शुभकामनाएं।

पुलिस कर्मियों के आवास का सीएम ने किया लोकार्पण 

सीएम योगी ने पुलिस लाइन में बने आवासीय ट्रांजिट भवन का लोकार्पण भी किया। आवासीय ट्रांजिट भवन की 11 मंजिला दो बिल्डिंग बनी है, जिसमें पुलिस कर्मियों के लिए आवास बनाए गए हैं। 

चांदी से बने आभूषणों में 1 किलो सोने की परत लगी

CM योगी भक्त माल मंदिर के साकेतवासी आचार्य रामशरण दास की पुण्यतिथि में शामिल हुए। इस मौके पर वो मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम और माता सीता को सोने का मुकुट, छत्र कुंडल और हार को अपने हाथों से पहनाया। जानकारी के मुताबिक चांदी से बने आभूषणों में लगभग एक किलो सोने की परत लगाई गई है।

भक्तों की मदद से तैयार हुआ सोने का मुकुट और कुंडल 

बड़ा भक्त माल के महंत अवधेश कुमार दास ने जानकारी दी कि भगवान के सोने के मुकुट और कुंडल को मंदिर से जुड़े भक्तों की मदद से तैयार कराया गया है। सभी लोग अपने भगवान को सोने-चांदी के आभूषणों में देखना चाहते थे। इसलिए सभी ने श्रीराम और माता सीता को सजाने की इच्छा जाहिर की।

अवधेश कुमार दास ने बताया कि शरीर की नश्वरता का आत्म बोध होने के बाद से संकल्प लिया गया था जो कि भक्तों के सहयोग से पूरा होने जा रहा है। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत और बड़ा भक्तमाल के बड़े महंत कौशल किशोर दास की इच्छा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंदिर पहुंचे। 

7 कारीगरों ने 15 दिन में आभूषण तैयार किया

महंत अवधेश कुमार दास ने बताया कि भगवान के इन आभूषणों को कोटा के 7 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है।  उन्हें उन आभूषणों को तैयार करने में 15 दिनों का वक्त लगा। उन्होंने कहा कि इस संसार में मनुष्य का कुछ भी नहीं है। सब कुछ उस ईश्वर का दिया हुआ ही है। हम तो ईश्वर का दिया हुआ ही उन्हें समर्पित कर रहे हैं। यह बस हमारा संकल्प और प्रयास है। उसके पीछे भी भगवान सीताराम की ही शक्ति है।