UP Health News : उत्तर प्रदेश की 150 सीएचसी को मिले 4.20 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश की 150 सीएचसी को 4.20 करोड़ रुपए मिले हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि बुधवार को कई योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

UP Health News : उत्तर प्रदेश की 150 सीएचसी को मिले 4.20 करोड़ रुपए

UP Health News : उत्तर प्रदेश की 150 सीएचसी को 4.20 करोड़ रुपए मिले हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि बुधवार को कई योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज एवं जसराना में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना हेतु 19,98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

प्रदेश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जनपद मेरठ में 7, आगरा में 6, बुलंदशहर में 4, अमरोहा में 5, कन्नौज में 5, ललितपुर में 1, भदोही में 4, कानपुर देहात में 5, अयोध्या में 8, हापुड़ में 1, चित्रकूट में 1, झांसी में 2, बहराइच में 3, बागपत में 1, मिर्जापुर में 3, कौशाम्बी में 3, आजमगढ़ में 6, देवरिया में 1, रायबरेली में 2, मऊ में 1, फतेहपुर में 2, बलिया में 2, श्रावस्ती में 1, सीतापुर में 11, सहारनपुर में 1 व बरेली में 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जहां भी डेंटल सर्जन तैनात हैं, वहां अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगाए जाने हेतु 4.20 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।