Bhagalpur News: बिहार में लुटेरों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली , हालत गंभीर
बिहार के जमुई जिले में ग्रामीण बैंक मैनेजर को गोली मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले और मुंगेर जिले के लक्ष्मीपुर इलाके से अपरीधिक घटना सामने आई है। बता दें कि दिग्घी स्थित ग्रामीण बैंक में पोस्टेड बैंक मैनेजर वेद प्रकाश को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल स्थिति में बैंक मैनेजर वेद प्रकाश को मुंगेर जिले के संग्रामपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
घटना मुंगेर जिले के बेलहर की बताई जा रही है।अपराधियों ने इस घटना को जमुई जिले के लक्ष्मीपुर और बांका जिले के बेलहर थाना इलाके के सीमा क्षेत्र पर तब अंजाम दिया जब बैंक मैनेजर बाइक पर सवार होकर दिग्घी से संग्रामपुर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौकाए वारदात पर पहुची, लोगों की मदद से मैनेजर को इलाज के लिए संग्रामपुर अस्पताल में भर्ति कराया गया । प्राथमिक इलाज का बाद जख्मी वेद प्रकाश रेणुका को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविधालय अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है, वही उसकी हलात नाजुक बताई जा रही है साथ ही इलाज जारी है ।
बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर वेद प्रकाश संग्रामपुर में गैस एजेंसी के संचालक भी है। वेद प्रकाश जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के दिग्घी स्थित ग्रामीण बैंक में वह बाइक से ही आया जाया करते हैं। गुरुवार की शाम 6 बजे के बाद बैंक से वह अपने घर संग्रामपुर लौट रहे थे। बाइक से अकेले घर लौटने के दौरान, पहले से घात लगाए अपराधियों ने जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के चट्टी खिलार और बांका जिले के बेलहर थाना का गेरुआ के सीमावर्ती क्षेत्र जो की सुनसान इलाका है, वहां गोली मार दी।घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने बैंक मैनेजर को संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। बैंक मैनेजर वेद प्रकाश के माथे में गोली लगी है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर है। अपराधियों ने जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया है वह बांका जिले का बेलहर थाना क्षेत्र बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस बारे में जब लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार से पूछा गया तब जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित को गोली लगी है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वही उनकी हालत गंभीर है। हम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं और बांका जिले के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।