Hong Kong Sixes: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराया, 5 ओवर में ही जीता मैच

हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत की शुरूआत काफी खराब रही है। भारत को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और ये हार इसलिए भी काफी खराब कही जा रही है क्योंकि मैदान में सामने पाकिस्तान था। महज 30 गेंदों में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दी।

Hong Kong Sixes: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराया, 5 ओवर में ही जीता मैच

Hong Kong Sixes: हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong International Success Tournament) में भारत की शुरूआत काफी खराब रही है। भारत को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और ये हार इसलिए भी काफी खराब कही जा रही है क्योंकि मैदान में सामने पाकिस्तान था। महज 30 गेंदों में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को शिकस्त दे दी।

30 गेंदों में पाकिस्तान ने पूरा किया टारगेट 

हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong International Success Tournament) मॉन्ग कॉक (Mong Kok) में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 6 ओवर में 119 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे पाकिस्तान ने महज 30 गेंदों में टारगेट पूरा कर लिया। भारत के लिए भरत चिपली (Bharat Chipli) ने 16 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए आसिफ अली (Asif Ali) ने 14 गेंदों में 55 रन बनाए और अखलाक (Akhlaq) ने 12 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।

रॉबिन उथप्पा ने खेली शानदार पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 119 रन बनाए। भरत चिपली (Bharat Chipli) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। दूसरी ओर कप्तान रॉबिन उथप्पा (Captain Robin Uthappa) ने भी महज 8 गेंदों में 31 रन जड़ डाले। उथप्पा ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 387.50 का रहा। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने 7 गेंदों में नाबाद 17 रनों की पारी खेली। आपको बता दें इस टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक एक मैच में 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं और मैच भी 6-6 ओवर का होता है।