ASIA CUP 2023 Update: ASIA CUP 2023 के SUPER 4 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से मात

ASIA CUP 2023 Update: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के बदौलत पाकिस्तान ने गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली

ASIA CUP 2023 Update: ASIA CUP 2023 के SUPER 4 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से मात

ASIA CUP 2023 Update: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में इमाम-उल-हक (imam-ul-haq) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के अर्धशतकों के बदौलत पाकिस्तान ने गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में बांग्लादेश पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान ने सिर्फ 193 रन पर समेट दिया था और जवाब में पाकिस्तानी टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 39.3 ओवर्स में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। अब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगा। 

रिजवान  और इमाम ने किया कमाल

194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनर इमाम उल हक (imam ul haq) ने कमाल का प्रदर्शन किया है, इमाम ने इस मैच में 84 गेंदों पर 78 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाया हैं और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने उनका बखूबी से साथ दिया, रिजवान ने 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 63 रन बनाए, वहीं फखर जमां ने 20 रन बनाए और कप्तान बाबर आजम ने 17 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसी के साथ ही  पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। एशिया कप में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान की टीम अब नंबर वन पर हो गई है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में 14 मैचों में 13वीं बार जीत हासिल की हैं।

वनडे एशिया कप में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत (Most wins against opponent in ODI Asia Cup)

टीम

(Team)

प्रतिद्वंद्वी टीम

(Opponent team)

टोटल मैच

(Total Matches)

मैच जीते (Matches Won)

पाकिस्तान

बांग्लादेश

14

13

श्रीलंका

बांग्लादेश

14

12

भारत

बांग्लादेश

12

11

श्रीलंका

भारत

19

10

श्रीलंका

पाकिस्तान

14

10

पाकिस्तान के गेंदबाजों का कमाल

अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तानी पेसर्स(PAKISTAN PACERS) ने एक बार फिर जलवा दिखाया हैं और बांग्लादेश की पूरी टीम को 193 रनों पर समेट के रख दिया हैं, इस पारी में हारिस रऊफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी व फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट झटके। इससे पहले नेपाल को पाकिस्तान की टीम ने 104 और भारत को 266 रनों पर समेटा था। एक बार फिर 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। वहां भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पाकिस्तान की पेस बैट्री से सावधान रहना होगा और यह देखने वाली बात होगी कि कैसे रोहित ब्रिगेड इस खतरनाक गेंदबाजी का सामना करेगी।

मुकाबले का स्कोर

बांग्लादेश ने 38.4 ओवर में 193 रन बनाया (मुशफिकुर रहीम 64, शाकिब अल हसन 53,हारिस रऊफ 4-19, नसीम शाह 3-34) 
पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 194 रन बनाया (इमाम-उल-हक 78, मोहम्मद रिजवान 63),शोरफुल इस्लाम 1-24, तस्कीन अहमद 1-32) सात विकेट से