Rashtriya Ekta Diwas: सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, पुष्पांजलि कर किया लौह पुरुष को याद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज मंगलवार 31 अक्टूबर को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे हैं।

Rashtriya Ekta Diwas: सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, पुष्पांजलि कर किया लौह पुरुष को याद

Rashtriya Ekta Diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ( Sardar Vallabhbhai Patel) पर आज मंगलवार 31 अक्टूबर को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर मोदी ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें जल चढ़ाया। सरदार पटेल की जयंती पर केवड़िया में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने पहले लोगों को शपथ दिलवाई और फिर राष्ट्रगान के बाद परेड निकाली गई।

किया सरदार पटेल को याद 
इस कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है। पीएम मोदी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा,‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है।

क्या है राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)  हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के लौह पुरुष और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती होती है। सरदार वल्लभभाई पटेल के देश को जोड़े रखने के योगदान के लिए इस दिन को साल 2014 में शुरु किया गया था।

कौन थे सरदार पटेल
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। वह एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे और आजादी के बाद भारत के पहले उप प्रधान मंत्री बने थे। है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्मदिवस भारत की एकता और स्वतंत्रता उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करने का दिन है।

एकता की मूर्ति (Statue of Unity)
सरदार पटेल की 143 वीं वर्षगांठ पर साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया जिले में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity) का उद्घाटन किया था। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है और जो कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है। बता दें कि गुजरात के सीएम रहते हुए साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्‍यास किया था।

युवा भारत संगठन को करेंगे लॉन्च 
पीएम नरेंद्र मोदी आज 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत को लॉन्च करेंगे। रविवार 29 अक्टूबर को अपने मन की बात कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी।