Haldwani hinsa : हल्द्वानी में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर,भड़की हिंसा पर सीएम धामी ने दिये सख्त आदेश
हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस और मीडियाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए।
Haldwani hinsa: हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस और मीडियाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। वनफुलपुरा में फैले तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देहरादून में भी अब प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। देहरादून की डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी अजय सिंह की संयुक्त टीम लगातार संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रही है।
अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा
हल्द्वानी की घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, "शाम लगभग 4 बजे वनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटा रही थी। इस कार्रवाई के विरोध में कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों ने पथराव किया, आगजनी की गई और अवैध असलहों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग भी की गई। पुलिस की कुछ गाड़ियां जला दी गईं, थाने के आसपास भी आगजनी की सूचना है।"
घटना की सूचना मिलने पर कुमाऊं रेंज के डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को वहां भेजा गया है। राज्य सरकार ने एमएचए से पुलिस बल की मांग की और 4 कंपनी हमें एडिशनल सेंट्रल फोर्स भी तत्काल एमएचए द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और सूचना निदेशक ने हालात का जायजा लिया, अभी स्थिति नियंत्रण में है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कई पुलिसकर्मी और प्रशासन के लोग चोटिल हुए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।डीआईजी ने कहा, "हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की अलग अलग फुटेज है, इस घटना के पीछे जो भी उपद्रवी तत्व हैं, उनको चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने घटना का लिया संज्ञान
हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त किए जाने का कवरेज करने गए पत्रकारों पर उपद्रवी तत्वों द्वारा हमले किए जाने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने घायल पत्रकारों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने की लोगों से अपील
हल्द्वानी के वनभूलपुरा मामले में हुई आगजनी और पथराव की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के हालात से हम सभी चिंतित हैं।हल्द्वानी का इतिहास प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हमेशा से शांत और आगे बढ़ती हुई हल्द्वानी आज अगर उबाल रहा है, तो ये चिंता का विषय है। हल्द्वानी हम सबका अभिमान है, हमारी शान है, उत्तराखंड की शान है, हमारी कॉमर्शियल कैपिटल है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि शांति-सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और शांति लाएं। किसी तरह की उत्तेजक गतिविधि से हर व्यक्ति परहेज करें। प्रशासन भी और जनता भी शांति की तरफ आगे बढे।"