AAP MLA Amanatullah Khan: ईडी के घेरे में अब दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्ला खान, कई ठिकानों पर ली तलाशी

AAP MLA Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली।

AAP MLA Amanatullah Khan: ईडी के घेरे में अब दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्ला खान, कई ठिकानों पर ली तलाशी

AAP MLA Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में एक के बाद एक कई आप नेता आ चुके हैं और अब  ईडी के घेरे में आप विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली। 

ईडी के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि एजेंसी के अधिकारी खान से जुड़े परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था।
 
एसीबी ने पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक खान को गिरफ्तार किया था। बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से जुड़े मामले केस दर्ज कराया था। इसी मामले में ईडी ने अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की है। 

इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।