Likorias Problem: जानिए क्या है सफेद पानी के लक्षण और उपाय?
महिलाओं को रिप्रोडिक्टिव ऑगर्न यानि प्रजनन अंगों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनमें से एक है ल्यूकोरिया जिसकी वजह से महिलाओं के वजाइना से सफेद पानी निकलने लगता है। ये समस्या बीमारी तब बन जाती है जब इसे इग्नोर किया जाए या इसका इलाज नहीं किया जाए।
Likorias Problem: महिलाओं को रिप्रोडिक्टिव ऑगर्न (Reproductive organ) यानि प्रजनन अंगों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनमें से एक है ल्यूकोरिया जिसकी वजह से महिलाओं के वजाइना से सफेद पानी निकलने लगता है। ये समस्या बीमारी तब बन जाती है जब इसे इग्नोर किया जाए या इसका इलाज नहीं किया जाए। ये प्रॉब्लम दुनिया की ज्यादातर महिलाओं और लड़कियो में पाई जाती है।
कब होती है ल्यूकोरिया की प्रॉब्लम?
ल्यूकोरिया में डिस्चार्ज ज्यादातर सफेद रंग का होता है। ये एक सामान्य समस्या है जो महिलाओं में पीरियड्स के पहले या बाद में एक या दो दिन तक होती है...योनि में एक सेल्फ-क्लींजिंग मैकेनिज्म होता है जो किसी भी प्रकार के बाहरी कण को हल्के डिस्चार्ज के जरिये बाहर निकाल देता है। ये पूरी तरह से सामान्य है जब तक किवजाइना से बदबूदारपानी ननिकलने लगे।
ल्यूकोरिया के लक्षण-
चक्कर आना
जी मचलना
हाथ-पैर में दर्द
कमर दर्द
ल्यूकोरिया के दौरान कई तरह की प्रॉब्लम होती है। पहली प्रॉब्लम सामान्य होती है जो पीरियड के बाद आती है और चली जाती है, दूसरी समस्या सेक्सुअल रिलेशन से होने वाले इन्फेक्शन की वजह से होती है, बच्चेदानी के अन्दर दाना होने के कारण होता है, बच्चेदानी के कैंसर के कारण होता है।
ल्यूकोरिया के कारण-
ल्यूकोरियों होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- पोषण की कमी, इन्फेक्शन, एनीमिया या डायबिटीज, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज, वेजाइनल इन्फेक्शन, सफाई की कमीऔर हार्मोनल चेंजेज।
ल्यूकोरिया के दौरान क्या खाएं
ल्यूकोरिया के दौरान ऑयली फूड्स, मीठा और ज्यादा डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके ज्यादा सेवन से भी ल्यूकोरिया हो सकता है...शराब मशरूम मसाले और नमक खाने से बचें। अपने डाइट में ताजे फल और सब्जियां, शामिल करें। आसानी से डाइजेस्ट होने वाले फूड्स को अपने रोज की डायट में शामिल करें।
अपनी लाइफस्टाइल, डेली रूटीन, डायट और साफ सफाई का ध्यान रखकर आप ल्यूकोरिया जैसी प्राब्लम से बच सकती हैं।