UCO Bank Recruitment 2023: यूको बैंक ने निकाली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर वैकेंसी, ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं को युको बैंक दे रहा है सुनहरा मौका। यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

UCO Bank Recruitment 2023: यूको बैंक ने निकाली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर वैकेंसी, ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

UCO Bank Recruitment 2023: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं को युको बैंक दे रहा है सुनहरा मौका। यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी उम्मीदवार यूको बैंक में इन पदों पर काम करना चाहते हैं वो ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2023

यूको बैंक की ओर से निकाली गई स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। बता दें कि यूको बैंक की यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर निकाली गयी है जिसका टेन्योर बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती के जरिये स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ucobank.com या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफलाइन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसके बाद सभी जानकारी सही-सही भरकर, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को उम्मीदवार "महाप्रबंधक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच. आर. एम. विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700 001" के पते पर भेज सकते हैं।

बता दें कि आपका एप्लिकेशन फॉर्म हर हाल में 27 दिसंबर 2023 तक पहुंच जाना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इसके साथ ही आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। जनरल, OBC और  EWUS श्रेणी के लिए 800 रुपये तय किया गया है। वहीं SC, ST, और PWD वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग या NEFT के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू/ या अन्य प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।