Fraud on matrimonial sites: मेट्रिमोनियल साइट्स पर रहें सतर्क, ऐसे हो रही है ठगी

ऐसे में अगर आप भी मेट्रिमोनियल साइट्स पर एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे है। तो एलर्ट हो जाइये। आज मतलब की खबर में हम बताएंगे कि मेट्रिमोनियल साइट पर जालसाज कैसे ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे।

Fraud on matrimonial sites: मेट्रिमोनियल साइट्स पर रहें सतर्क, ऐसे हो रही है ठगी

Fraud on matrimonial sites: आज के वक्त में आनलाइन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। इसके साथ आनलाइन फ्रॉड (online fraud) में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इस बीच जालसाजों ने ऑनलाइन फ्राड (online fraud) का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। ये फ्राड ऑनलाइन मेट्रिमोनियल साइट्स (matrimonial sites) पर किया जा रहा है। इसका ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है। दिल्ली की साइबर सेल ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने खुद को  डॉक्टर, इंजीनियर या बड़ा अफसर बताकर करीब 70 महिलाओं से लाखों की ठगी की है। ऐसे में अगर आप भी मेट्रिमोनियल साइट्स (matrimonial sites)  पर एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे है। तो एलर्ट हो जाइये। आज खबर काम कीमें हम बताएंगे कि मेट्रिमोनियल साइट पर जालसाज कैसे ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे। 

मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाते हैं जालसाज

दरअसल, हर व्यक्ति को एक बेहतर जीनवसाथी (a better life partner) की तलाश होती है और जब ऑफलाइन यानी जान-पहचान या रिश्तेदारों के जरिये अच्छा लड़का या लड़की नहीं मिल पाता है तो, वो आनलाइन रिश्ता सर्च करते हैं और किसी मेट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं। यहां पर लाखों की तादाद में प्रोफाइल बनी होती हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन समेत हर तरह के लोग शामिल होते हैं। अब इनमें से ऐसी प्रोफाइल को सेलेक्ट किया जाता है, जो अपनी प्रोफाइल से मैच करती हैं या और बेहतर होती हैं। फिर रिक्वेस्ट देकर उनसे बातचीत शुरू हो जाती है। इसके बाद बातचीत के जरिए जब सब कुछ ठीक लगता है तो बात शादी तक पहुंचती है। 

मेट्रिमोनियल साइट पर ठगी का तरीका

अब आपको बताते है मेट्रिमोनियल साइट पर ठगी कैसे की जा रही है। दरअसल, ठगी करने वाले ऑनलाइन साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाते है। जिसमें खुद को डॉक्टर, इंजीनियर या बड़ा बिजनेसमैन बताते हैं... इसके बाद जब कोई उनसे बातचीत करता है तो, ये बहुत अच्छे से बात भी करते हैं। उनकी बातों का सिलसिला चलता रहता है और जब सामने वाला पूरी तरह से उनकी बातों में आ जाता हैं तो, वे अपना जाल फेंक देंते है। फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला ठग लड़की से कहता है कि उसका वॉलेट खो गया है, या चोरी हो गया है। इस तरह कई बहाने बताए जाते है और आगे कहता है कि उसने अपने एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) को बंद कर दिया है। इसके बाद लड़की से यूपीआई चेक करने के बहाने 10-20 रुपये भेजने को कहता है। जब लड़की पैसे भेज देती है तो वो इसे कंफर्म करते हैं, इसके बाद वो लड़की से कहता है वो भी कुछ रुपये भेज रहा है। लेकिन वो जो भेजता है वो रुपए नहीं एक लिंक होता है। जिसे एक्सेप्ट करते ही उसका फोन हैक हो जाता है। इसके बाद अगले कुछ ही घंटों में उसका बैंक अकाउंट (bank account) खाली हो जाता है। 

मेट्रिमोनियल साइट पर ऐसे रहें सतर्क 

ऐसे में अगर आप भी मेट्रिमोनियल साइट पर हैं तो, आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आप जब भी किसी अनजान शख्स से बातचीत करें तो, उसे फौरन अपनी सारी जानकारी न दें। वहीं अगर वो मिलने के लिए कहता है तो, आप कभी भी अकेले न जाएं। इसके अलावा आप अपनी फैमिली मेंमर्स को भी उसके बारे में बताएं। और जब तक उसके बारे में पूरी जानकारी ना मिल जाए, तब तक उसपर भरोसा न करें। वहीं अगर आपको कोई भी शंदेह हो रहा हो तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें।