Unclaimed deposit: बंद पड़े बैंक खाते का पैसा कैसे करें क्लेम?

भारत सरकार ने संसद में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में बैंकों में टोटल अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Total unclaimed deposits) 42 हजार 270 करोड़ था। ये साल 2022 की तुलना में 28 % से ज्यादा है।

Unclaimed deposit: बंद पड़े बैंक खाते का पैसा कैसे करें क्लेम?

Unclaimed deposit: कई बार ऐसा होता है कि लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं, और यही वजह है कि आप लंबे समय तक अपने किसी एक बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन नहीं कर पाते हैं तो बैंक इसे डौरमैंट यानी डीएक्टीवेट अकाउंट की कटेगरी में डाल देता है। इस तरह के खातों में आप पैसा डाल जरूर सकते हैं, लेकिन निकाल नहीं सकते। ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई इन खातों में पड़ी रह जाती है और आप जरूरत के समय इनका इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं। 

कई बार लोगों को तो अपने बैंक अकाउंट के बारे में पता तक नहीं चलता, उसमें छोटे-बड़े अमाउंट पड़े ही रहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने बैंकों को नए निर्देश दिए हैं ताकि बैंकिंग सिस्टम में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को कम किया जा सके और पैसा सही दावेदार तक पहुंच सकें। ये निर्देश 1 अप्रैल 2024 से अमल में आ भी जाएंगे। 

RBI ने जारी किया 100 days 100 pays कैंपेन

भारत सरकार ने संसद में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में बैंकों में टोटल अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Total unclaimed deposits) 42 हजार 270 करोड़ था। ये साल 2022 की तुलना में 28 % से ज्यादा है। सबसे बड़ी बात तो ये कि ये अमाउंट आज भी ज्यादातर बैंको में जमा है। खाता धारकों की पूरी  जानकारी जुटाने के लिए RBI ने बीते  साल 2023 में 100 days 100 pays नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया था।

जिसका मकसद हर जिले के हर बैंक को टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट को ट्रेस करना था उनका पता लगाना था। अगर आप अपने या परिवार के किसी व्यक्ति का बंद पड़ा खाता या अनक्लेम्ड अमाउंट के बारे में पता लगाना चाहते हैं, जानना चाहते हैं, तो आरबीआई ने इसके लिए उद्गम पोर्टल बनाया है। जिसके जरिए आप उन बैंक अकाउंट के बारे में पता लगा सकते हैं और उसमें पड़े पैसे के बारे में पता लगा सकते हैं।

उद्दम पोर्टल पर जाकर पायें अपडेट 
 
अब क्या पता इसी के चलते कुबेर का खजाना आपके हाथ लग जाए। अगर आप अनक्लेम्ड डिपॉजिट अमाउंट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको उद्दम पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा और अपनी डिटेल्स जैसे कॉन्टैक्ट नम्बर, फर्स्ट और लास्ट नेम साथ ही कैप्चा डालना होगा। इसके बाद एक प्राइवेसी पॉलीसी का बॉक्स बनकर आ जाएगा जिसपर क्लिक करके रजिस्ट्रेश्न पूरा करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेश्न पूरा होने के बाद बैंको की एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको अपने बैंक खाते के अनक्लेम्ड डिपॉजिट को सर्च कर सकते हैं।