Badlapur Assembly Seat : भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने कहा, यपी में पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं, केंद्रीय नेतृत्व को देना होगा दखल
शनिवार को जौनपुर के बदलापुल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने अपनी ही पार्टी और संगठन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विधायक ने यूपी में पीडीए की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को कमजोर बताया है।
Badlapur Assembly Seat : शनिवार को जौनपुर के बदलापुर विधानसभा सीट (Badlapur assembly seat) से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा (BJP MLA Ramesh Mishra) ने अपनी ही पार्टी और संगठन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विधायक ने यूपी में पीडीए की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को कमजोर बताया है। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह (Former cabinet minister Moti Singh) ने भी इस भाजपा शासन के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा
बदलापुर सीट से विधायक (MLA from Badlapur seat) रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा जारी वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि, "साल 2027 का विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2027) जीतने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा और उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरी तरह से फोकस करना पड़ेगा। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं को चुनाव में मन से लगना होगा ताकि भारतीय जनता पार्टी में सरकार दोबारा बन सके।"
थानों और तहसीलों में हो रहा है भ्रष्टाचार
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह (BJP Leader Rajendra Pratap Singh) ने प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा (Patti Assembly of Pratapgarh) में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह (Matdata Abhinandan karyakram) में कहा कि '42 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसे भ्रष्टाचार की कल्पना नहीं की। आज तहसील (Tehsil in Pratapgarh), थानों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। कोई कहीं भी रोक लेता है। कहीं बाइक रोककर चालान कर दिया जा रहा है। कहीं एक बल्ब ज्यादा जलाने पर मुकदमा हो रहा है।'
14 जुलाई को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
बतादें कि 14 जुलाई को राजधानी लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Working Committee meeting) आयोजित होनी है। इससे पहले बीजेपी विधायक के इस बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है।
ये भी पढ़ें..